Apple के सबसे प्रीमियम iPhone पर 17 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट, चेक करें पूरी डील

HIGHLIGHTS

अभी आईफोन 16 प्रो मैक्स (256GB) सभी कलर ऑप्शंस में अमेज़न पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है।

बेस्ट डिस्काउंट उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड है।

यह स्मार्टफोन 5x 12MP टेलीफ़ोटो कैमरा, 48MP वाइड कैमरा और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है।

Apple के सबसे प्रीमियम iPhone पर 17 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट, चेक करें पूरी डील

नया लॉन्च हुआ iPhone 16e अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इससे iPhone 16 Pro Max की तरफ लोगों का खिंचाव खत्म होने की संभावना नहीं है, जो कि Apple के लाइनअप में एक असली फ्लैगशिप है। जो लोग आईफोन 16 प्रो मैक्स को खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। यह डिवाइस इस समय Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। आइए देखते हैं कि आप इस फोन पर 17,695 रुपए तक का डिस्काउंट कैसे पा सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 16 Pro Max पर 12 हजार की छूट

अभी आईफोन 16 प्रो मैक्स (256GB) सभी कलर ऑप्शंस में अमेज़न पर 1,35,900 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है। यह इसकी 1,44,900 रुपए की MRP पर सीधे 9 हजार रुपए की छूट है। हालांकि, आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इसकी कीमत को और भी कम कर सकते हैं, जो 3000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर करता है। इस बैंक ऑफर के साथ आईफोन का फाइनल प्राइस घटकर 1,32,900 रुपए हो जाएगा, जो इस पर पूरे 12000 रुपए का डिस्काउंट है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट लीक, 200MP कैमरा के साथ बाजार में काटेगा गर्दा?

iPhone 16 Pro Max पर बेस्ट डील कैसे पाएं?

बेस्ट डिस्काउंट उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड के लिए नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की कीमत घटकर 1,33,900 रुपए हो जाएगी।

इसके अलावा, Amazon Prime मेंबर्स इस पर 5% कैशबैक पा सकते हैं जो 6695 रुपए होते हैं। ध्यान दें कि यह कैशबैक आपके बिलिंग साइकल के बाद क्रेडिट होगा। कैशबैक अलग होने के बाद कुछ प्रभावी कीमत घटकर 1,27,205 रुपए पर आ जाएगी, जो इसकी असली कीमत पर कुल 17,695 रुपए का भारी डिस्काउंट है।

iPhone 16 Pro की जगह Pro Max क्यों खरीदें?

आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स दोनों में कई समानताएं हैं। ये दोनों 5x 12MP टेलीफ़ोटो कैमरा, 48MP वाइड कैमरा और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आते हैं। हालांकि, प्रो मैक्स के अपने अलग फायदे हैं। सबसे पहले तो जो लोग ज्यादा बड़ी स्क्रीन पसंद करते हैं उनके लिए इसमें एक बड़ी डिस्प्ले है। दूसरी बात, इसमें आपको बेहतर बैटरी लाइफ भी मिलती है, जो इसे पावर यूजर्स के लिए फायदेमंद बनाता है। और आखिर में, इसमें 256GB बेस स्टोरेज है, जो आईफोन 16 प्रो की 128GB की तुलना में ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Dupahiya से लेकर Emergency तक, मार्च में OTT पर धूम मचाएंगी ये 6 हिंदी फिल्में और वेब-सीरीज, अभी से बना लें बिंज लिस्ट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo