Samsung Galaxy S24 मिल रहा छप्परफाड़ डील में, तगड़ा डिस्काउंट देख कि खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर!

HIGHLIGHTS

Amazon इस डिवाइस पर 22000 रुपए से ज्यादा का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

आपको ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए बैंक ऑफर का फायदा उठाना होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 एक 6.2-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

Samsung Galaxy S24 मिल रहा छप्परफाड़ डील में, तगड़ा डिस्काउंट देख कि खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर!

Samsung का Galaxy S24 भारत में टॉप स्मार्टफोन्स में से एक है, और अगर आप इसे खरीदने के सही समय का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अभी आपके लिए सबसे सही मौका हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon इस डिवाइस पर 22000 रुपए से ज्यादा का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जो इसे इसकी असली कीमत से बेहद ही सस्ता बना देता है। जो लोग अपने फोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह डील इस फोन को और भी आकर्षक प्राइस रेंज में ले आती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, डिवाइस की कीमत पर यह पूरा डिस्काउंट डायरेक्ट लागू नहीं होता। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए बैंक ऑफर का फायदा उठाना होगा। अगर आप सोच रहे हैं कि यह ऑफर कैसे काम करता है और यह आपके लिए सही रहेगा या नहीं, तो आइए आपको गैलेक्सी एस24 की पूरी डील बताते हैं।

Samsung Galaxy S24 की अमेज़न डील

सैमसंग गैलेक्सी एस24 भारत में 79,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। वर्तमान में अमेज़न इस स्मार्टफोन को 59,968 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर पेश कर रहा है। इसके अलावा, आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर भी 2000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। और भी ज्यादा बचत करने के लिए आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone 16e VS Samsung Galaxy S24 FE: दोनों के बीच 4 बड़े अंतर देखें, दोनों का प्राइस और स्पेक्स भी जान लें

Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस24 एक 6.2-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S24 हैंडसेट में एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 10MP टेलीफ़ोटो लेंस और एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। आखिर में यह फोन एक 4000mAh बैटरी को पैक करता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके बारे में आपको जरूर सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस की तो निकल पड़ी! Jio ने कर दिया फ्री में IPL देखने का जुगाड़, देखें नए नवेले प्लान की डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo