iPhone SE 4 इसी हफ्ते हो रहा लॉन्च? इन बड़े-बड़े अपग्रेड्स के साथ लूटेगा महफ़िल, जानें क्या होगा प्राइस

HIGHLIGHTS

Apple अपने iPhone SE 4 को 11 फरवरी को लॉन्च कर सकता है।

iPhone SE 4 एक 6.06-इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।

यह स्मार्टफोन A18 चिपसेट से लैस आ सकता है।

iPhone SE 4 इसी हफ्ते हो रहा लॉन्च? इन बड़े-बड़े अपग्रेड्स के साथ लूटेगा महफ़िल, जानें क्या होगा प्राइस

Apple की iPhone SE सीरीज हमेशा से ही उन लोगों के लिए एक पसंदीदा विकल्प रही है जो बहुत ज्यादा खर्च किए बिना आईफोन का अनुभव लेना चाहते हैं। Bloomberg के अनुसार, एप्पल अपने अपकमिंग iPhone SE 4 को जल्द से जल्द 11 फरवरी तक लॉन्च कर सकता है। उम्मीद है कि एप्पल नए iPhone SE मॉडल के लिए बिना कोई ग्रांड इवेंट रखे सीधे अपनी वेबसाइट के जरिए इसका खुलासा करेगा। यह फोन इस महीने के आखिर में सेल में जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

तो इस बजट-फ्रेंडली iPhone से हम किन अपग्रेड्स की उम्मीद कर सकते हैं? आइए देखते हैं कि iPhone SE 4 से क्या उम्मीद की जा सकती है।

iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (संभावित)

आईफोन एसई 4 में सबसे बड़ा बदलाव इसकी 6.06-इंच की बड़ी ओलेड डिस्प्ले हो सकती है, जो पिछली जनरेशन के 4.7-इंच LCD पैनल से एक बहुत बड़ा अंतर होगा। इस फोन में फेस आईडी भी शामिल होने की उम्मीद है और इसमें डायनेमिक आइलैंड मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e समेत ये हैं फरवरी 2025 में ताबड़तोड़ कैमरा वाले मोबाइल फोन्स, अब बनेंगी चकाचक रील्स

iPhone SE 4 के अंदर A18 चिपसेट लगा होने की संभावना है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है। ऐसी भी उम्मीद है कि यह अपकमिंग हैंडसेट एप्पल इंटेलिजेंस- एप्पल के ढेर सारे AI फीचर्स को सपोर्ट कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन एक सिंगल 48MP रियर कैमरा के साथ आ सकता है, जो इसकी पिछली जनरेशन पर एक बड़ा अपग्रेड होगा। वहीं आगे की तरफ एक 12MP सेल्फ़ी शूटर मिलने की उम्मीद है।

iPhone SE 4 की कीमत (संभावित)

ऐसी अफवाह है कि आईफोन SE 4 अमेरिका में $499 (लगभग 42,700 रुपए) में लॉन्च होगा। हालांकि, भारत में एप्पल की प्राइज़िंग स्ट्रैटजी के आधार पर यहां इसकी असली कीमत 50000 रुपए के आसपास हो सकती है।

ये सभी लीक्स और अफवाहों पर आधारित हैं, इसलिए यह सबसे अच्छा होगा कि आप इन्हें पूरी तरह से सही न मानें। इन रोमांचक अपग्रेड्स की पुष्टि करने के लिए हमें एप्पल की आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें: iPhone 17, iPhone 17 Air: लॉन्च डेट, कीमत, डिजाइन, स्पेक्स, फीचर्स, लेटेस्ट लीक और अन्य डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo