ChatGPT Down! नहीं चल रही वेबसाइट, लॉगिन करने में भी आ रही परेशानी, दुनियाभर में यूजर्स हुए परेशान
OpenAI के सबसे पॉप्युलर AI एजेंट्स में से एक ChatGPT इस समय कथित तौर पर कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया है। X (ट्विटर) पर कई यूजर्स ने यह जानकारी दी है कि ChatGPT काम नहीं कर रहा है। ऐसा लगता है कि यह एक ग्लोबल आउटेज है क्योंकि इसके बारे में दुनियाभर से शिकायतें आ रही हैं। यह आउटेज हाल ही में हुआ है और चैटजीपीटी किसी भी कमांड पर रिस्पॉन्स नहीं दे रहा, यहाँ तक कि कुछ लोगों को तो लॉगिन करने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। Downdetector के मुताबिक, इससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं की हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और कहां-कहां हो रहा है।
Surveyग्लोबली उपलब्ध कई AI असिस्टेंट्स में से ChatGPT सबसे पॉप्युलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म्स में से एक है। भले ही आउटेज का क्षेत्र अब तक पता नहीं चला है, लेकिन रिपोर्ट्स से यह साफ है कि इसने हजारों यूजर्स को प्रभावित किया है। सिर्फ हमारे ऑफिस में ही कई लोगों की शिकायतें आ गई हैं कि प्लेटफॉर्म्स कैसे उनके लिए काम नहीं कर रहा। डाउनडिटेक्टर से पता चलता है कि कैसे 9:19 AM के आसपास यह शुरू हुआ और अब इसे लेकर रिपोर्ट्स बढ़ती ही जा रही हैं क्योंकि और यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ChatGPT डाउन है। इससे पहले दिसंबर में भी ऐसे ही आउटेज की जानकारी आई थी और OpenAI ने उसे स्वीकार भी किया था। हालांकि, आज इस परेशानी को शुरू हुए काफी देर हो चुकी है लेकिन कंपनी की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं आई है।
ChatGPT आउटेज पर कुछ यूं रिएक्ट कर रहे लोग
नई मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि दुनियाभर में लाखों यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। तो जैसा कि कई बड़ी घटनाओं के साथ होता है, X पर लोगों को उसके बारे में सबसे पहले जानना होता है जिससे रिएक्शंस की बाढ़ आ जाती है। अक्सर निराश यूजर्स X पर इसकी जानकारी देते हैं। एक यूजर ने कहा, “मुझे ट्विटर बहुत पसंद है क्योंकि जब भी मुझे ऐसा लगता है कि यह सिर्फ मैं ही हूं, तो मैं यहां आती हूं और मुझे पता चलता है कि हर कोई उसी तरह सोच रहा है। तो मैं कन्फर्म कर सकती हूं कि ChapGPT डाउन है।”
I actually love twitter because anytime I think it’s just me, I come here and
— Sureya Sultan (@sureyahsultan) February 6, 2025
find out that everyone is thinking the exact same way. So I can confirm the ChatGPT is down.
इसी तरह X के जरिए और भी कई सारी रिपोर्ट्स सामने आई हैं।
ChatGPT is down pic.twitter.com/7yKyWYszar
— ᅠᅠ• (@peepeepoopoofuh) February 6, 2025
Chatgpt is down… I thought it got sick of me complaining omg ??? pic.twitter.com/sbqwfbTdWw
— TobiMary🪐🖤⋆ (@tobimary_) February 6, 2025
अभी के लिए इस आउटेज के कारण के बारे में या यह कब ठीक होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile