गणतंत्र दिवस के मौके पर मुकेश अंबानी की Jio का यूजर्स को शानदार तोहफा, ऑफर्स देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक

HIGHLIGHTS

गणतंत्र दिवस के मौके पर Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे 2025 ऑफर लेकर आया है।

इस ऑफर के तहत जियो अपने एक प्रीपेड प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ ऑफर कर रहा है।

इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी पूरे एक साल की है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुकेश अंबानी की Jio का यूजर्स को शानदार तोहफा, ऑफर्स देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक

गणतंत्र दिवस के मौके पर Reliance Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे 2025 ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत जियो अपने 3599 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ ऑफर कर रहा है। 3599 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को एक साल की सर्विस वैलीडिटी और 5G अनलिमिटेड डेटा ऑफर मिलता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह कोई नया प्लान नहीं है, लेकिन रिपब्लिक डे ऑफर के तहत नए बेनेफिट्स जोड़ दिए गए हैं। यह जियो का दूसरा सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है। इसका सबसे महंगा वाला प्लान अब भी 3999 रुपए वाला प्लान है जो FanCode के फ्री एक्सेस के साथ आता है। आइए 3599 रुपए वाले बेनेफिट्स और नए ऑफर पर एक नजर डालते हैं।

Jio का 3599 रुपए वाला प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो का 3599 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी पूरे एक साल की है। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट JioTV, JioCinema, और JioCloud हैं।

यह भी पढ़ें: TRAI का बड़ा फैसला: Jio, Airtel, Vi को दे दिया ये आदेश, ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले!

Jio Republic Day Offer 2025

रिपब्लिक डे ऑफर 2025 के तहत जियो इस प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ ऑफर कर रहा है। इन बेनेफिट्स में Ajio कूपन (500 रुपए के डिस्काउंट वाले दो कूपन) शामिल है जो कम से कम 2999 रुपए की खरीदारी पर लागू होंगे। साथ ही 500 रुपए (999 रुपए की मिनिमम कार्ट वैल्यू पर 25% ऑफ) के दो Tira डिस्काउंट कूपन मिल रहे हैं। इसके अलावा फ्लाइट्स पर डिस्काउंट के लिए एक 1500 रुपए का EaseMyTrip का कूपन भी है, और यहाँ तक कि Swiggy से मिनिमम 499 रुपए की खरीदारी पर भी 150 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

एक अन्य खबर में, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल समेत भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स से अपने केवल वॉइस प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा है। जबकि टेलिकॉम कंपनियां केवल वॉइस और SMS प्लांस के खिलाफ हैं, और इस बारे में TRAI से पहले ही बात भी कर चुके हैं। इन प्लांस को संभावित तौर पर उन यूजर्स द्वारा चुना जाएगा जो अपने सेकंडरी SIM कार्ड्स को एक्टिव रखना चाहते हैं, और खासकर 2G यूजर्स।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo