Republic Day Wishes in Hindi: 26 जनवरी पर इन मैसेज-शायरी से दें शुभकामनाएं, यूनिक लगेगी आपकी विश

Republic Day Wishes in Hindi: 26 जनवरी पर इन मैसेज-शायरी से दें शुभकामनाएं, यूनिक लगेगी आपकी विश

Republic Day Wishes in Hindi: इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस मानने के पीछे एक खास और बड़ी वजह है. आपको पता होगा इस दिन ही भारत ने संविधान को को लागू किया था और इसके साथ भारत के नए युग की शुरुआत हुई. इस दिन धूमधाम से गणतंत्र दिवस की परेड भी निकाली जाती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में भारत की तीनों सेनाएं अपने पराक्रम का दुनिया के सामने प्रस्तुत करती है. इसके साथ कई रंगारंग झांकियां भी हमारे संघर्ष और विकास की गाथा को बयान करते हैं. ऐसे में सभी भारतीयों का दिल चौड़ा होना बनता है. आप भी रिपब्लिक डे पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं.

आपको यहां पर टॉप और क्रिएटिव Republic Day Wishes के बारे में बता रहे हैं. आप इन विशेज को अपनी स्टोरी या WhatsApp Status में भी लगा सकते हैं. आप नीचे लेटेस्ट रिपब्लिक डे कोट्स और मैसेज देख सकते हैं.

Republic Day Wishes

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

“गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारे देश की एकता, अखंडता और विविधता में एकता को हमेशा बनाए रखें.”

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसके ये गुलसितां हमारा
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

“जय हिंद! आज हम अपने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों का जश्न मनाते हैं। गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई.”

भारतीय होने पर हमें है गर्व
आओ मिलजुलकर बनाएं लोकतंत्र का यह पर्व
देश की शान को मर मिट जाओ
आओ तिरंगा घर-घर लहराओ
Happy Republic Day

“हमारा भारत महान, हमारा भारत अनूठ. गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर, आइए हम सब मिलकर देश के विकास में योगदान दें.”

हिन्दुस्तान के लिए करोड़ों प्राण न्योछावर
कोई आंख उठाकर न देखे मेरे हिन्दुस्तान को
इसके लिए तो तन-मन सब न्योछावर
Happy Republic Day

“इस गणतंत्र दिवस पर, हम अपने देश की एकता और अखंडता की प्रतिज्ञा दोहराते हैं। जय हिंद!”

मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है,
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्तान है.
Happy Republic Day 2025

आइए, हम अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करें। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए
Happy Republic Day

Repulic Day Quotes

आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों।
-महात्मा गांधी

‘कई साल पहले, हमने नियति के साथ वादाखिलाफी की थी और अब समय आ गया है जब हम अपनी प्रतिज्ञा पूरी करेंगे… आधी रात जब दुनिया सो रही होगी, भारत जीवन और स्वतंत्रता के लिए जाग जाएगा।’ – जवाहरलाल नेहरू

‘हर भारतीय को अब भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत, एक सिख या एक जाट है। उसे याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है।’ – सरदार वल्लभभाई पटेल

‘बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते। क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है।’ – भगत सिंह

‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा।’ – बाल गंगाधर तिलक

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo