मुकेश अंबानी का धमाका ऑफर! आधे से भी कम दाम में मिल रहा JioCinema प्रीमियम, Netflix-Prime Video के छूट जाएंगे पसीने

मुकेश अंबानी का धमाका ऑफर! आधे से भी कम दाम में मिल रहा JioCinema प्रीमियम, Netflix-Prime Video के छूट जाएंगे पसीने

अगर आप OTT स्ट्रीमिंग पर ज्यादा खर्च करते हैं तो आपके लिए कुछ अच्छी खबर है! Jio ने अपने लाखों कस्टमर्स को फायदा पहुंचाते हुए JioCinema की प्लान को ऑफर में कम कीमत पर रखा है. इससे आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ही अनलिमिटेड मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Netflix, Amazon Prime Video, SonyLIV और Zee5 जैसे दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के लिए लोगों को काफी ज्यादा सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होता है. ऐसे में JioCinema का चार्ज इतना कम है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे. इससे आप बिना जेब पर ज्यादा बोझ डाले लेटेस्ट मूवी, वेब-सीरीज, टीवी शो और स्पोर्ट्स देख सकते हैं.

आइए आपको JioCinema के प्लान के बारे में डिटेल्स में बताते हैं. कंपनी अभी लोगों को दो प्लान ऑफर करती है. इन दोनों प्लान के साथ JioCinema ऑफर दे रहा है. यानी कस्टमर्स दोनों में से किसी भी प्लान के साथ स्पेशल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. नीचे आपको दोनों प्लान और उस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

JioCinema का 59 रुपये वाला प्लान

JioCinema का एक प्लान 59 रुपये का आता है. कंपनी इस प्लान पर 51 प्रतिशत से ज्यादा की छूट दे रही है. इसको स्पेशल ऑफर का हिस्सा बताया गया है. इससे इसकी कीमत प्रति महीने केवल 29 रुपये रह जाती है. यानी आप केवल 29 रुपये में अपने पसंदीदा शो, मूवी और स्पोर्ट्स देख सकते हैं.

JioCinema के इस प्लान की बात करें तो इसमें आपको ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. हालांकि, लाइव और स्पोटर्स के दौरान ऐड दिखाए जाएंगे. इसके अलावा इसमें प्रीमियम कंटेंट को आप देख सकते हैं. आप कंटेंट को डाउनलोड करके भी सेव रख सकते हैं और बिना नेटवर्क के उसको देख सकते हैं. लेकिन, इस प्लान पर एक बार में एक ही स्क्रीन चलेगी.

JioCinema का 149 रुपये वाला प्लान

JioCinema एक और प्लान यूजर्स को पेश करता है. इसमें यूजर्स केवल 149 रुपये में महीने भर का प्लान ले सकते हैं. इस प्लान पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है. इस प्लान के साथ कंपनी 40 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इससे आप इस प्लान को केवल 89 रुपये में खरीद सकते हैं.

JioCinema के इस प्लान में आपको 59 रुपये वाले प्लान के सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, इस प्लान के साथ कंपनी आपको एक साथ चार डिवाइस में कंटेंट देखने का मौका देती है. यानी एक बार में चार स्क्रीन पर एक ही अकाउंट को लॉगिन किया जा सकता है. जबकि बेसिक प्लान में एक बार में एक ही स्क्रीन चलती है.

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo