लॉन्च हुए Samsung के फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 और Galaxy S25+, फीचर्स उड़ा देंगे होश! देखें कीमत

लॉन्च हुए Samsung के फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 और Galaxy S25+, फीचर्स उड़ा देंगे होश! देखें कीमत

Samsung Galaxy Unpacked January 2025: Samsung ने अपने सबसे बड़े इवेंट में Samsung Galaxy S25 Series को लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल और फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने Samsung Galaxy S25 के साथ Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को पेश किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

तीनों ही फोन में पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया गया है. इसके अलावा तीनों ही फोन पावरफुल कैमरा और कई AI फीचर्स के साथ आते हैं. यहां पर आपको Samsung Galaxy S25 के साथ Samsung Galaxy S25+ के स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S25 में 6.2-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसके साथ कंपनी ने विजिन बूस्टर और एडेप्टिव कलर टोन का भी सपोर्ट दिया है. फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy S25 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP का वाइड कैमरा और एक 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

रैम और स्टोरेज की बात करें तो Samsung Galaxy S25 में 12GB का रैम ऑप्शन दिया गया है. इसके साथ 512GB तक का स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा आपको 128GB और 256GB का भी स्टोरेज मिल जाएगा. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

Samsung Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 25W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि लगभग 30 मिनट में फोन को 50% तक चार्ज किया जा सकता है. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है. इससे फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, LTE, Wi-Fi 7, Wi-Fi Direct और Bluetooth v5.4 का सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy S25+ के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S25+ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके ज्यादातर फीचर्स बेस मॉडल जैसे ही हैं. हालांकि, इसमें 6.7-इंच की QHD+ स्क्रीन दी गई है जबकि Galaxy S25 में 6.2-इंच FHD+ की स्क्रीन ही मिलती है. इसमें कैमरा सेंसर्स Samsung Galaxy S25 जैसे ही दिए गए हैं.

Samsung Galaxy S25 में जहां तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन दिया गया है वहीं Samsung Galaxy S25+ केवल दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. इस फोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलता है.

बैटरी के मामले में भी Samsung Galaxy S25+ में थोड़ा बदलाव आपको देखने को मिलेगा. इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 45W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि केवल 30 मिनट में इस फोन को 65% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके बाकी फीचर्स Samsung Galaxy S25 जैसे ही हैं.

Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25+ की कीमत

Samsung Galaxy S25 की कीमत 799.99 डॉलर (लगभग 69,999 रुपये) से शुरू होती है जबकि Samsung Galaxy S25+ की कीमत 1019.99 डॉलर (लगभग 89,999 रुपये) से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo