पूर्व केन्द्रीय मंत्री ‘राजीव चंद्रशेखर’ ने Digit Zero1 Awards को दी बधाई, Nvidia के नए AI सुपरकंप्यूटर को लेकर कही ये बात

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ‘राजीव चंद्रशेखर’ ने Digit Zero1 Awards को दी बधाई, Nvidia के नए AI सुपरकंप्यूटर को लेकर कही ये बात

कल रात डिजिट ने 2024 के बेस्ट तकनीकी गैजेट्स का जश्न मनाते हुए अपने प्रतिष्ठित Zero1 Awards को होस्ट किया। परफॉर्मेंस पर सबसे ज्यादा फोकस के लिए जाना जाने वाला डिजिट ज़ीरो1 अवार्ड्स दो दशकों से ज्यादा समय से टॉप-परफॉर्मेंस देने वाले प्रोडक्ट्स को मान्यता दे रहा है। इस इवेंट में पूर्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर समेत कुछ खास हस्तियां मौजूद थीं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

चंद्रशेखर ने अपने मुख्य भाषण के दौरान डिजिट के बारे में संभावित तौर पर Nvidia के लेटेस्ट इनोवेशन AI सुपरकंप्यूटर ‘Digits’ को प्रेरित करने वाली एक मजाकिया टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “I don’t know whether you at Digit inspired Jensen Huang (CEO of Nvidia) or if it was the other way around, but at the Las Vegas CES 2025, he launched a desktop AI computer called Digit…. So, maybe you can take some credit for inspiring him and if you have congratulations for that as well”

(“मुझे नहीं पता कि डिजिट में आपने Jensen Huang (Nvidia के CEO) को प्रेरित किया या यह दूसरा तरीका था, लेकिन Las Vegas CES 2025 में उन्होंने Digits नाम का एक डेस्कटॉप एआई कंप्यूटर लॉन्च किया। तो शायद आप उन्हें प्रेरित करने का कुछ श्रेय ले सकते हैं और अगर आपको इसके लिए बधाई भी मिले।”)

यह भी पढ़ें: Digit Best Buy Awards 2024: डिजिट ने साल के बेस्ट गैजेट्स को किया सम्मानित, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

चन्द्रशेखर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय प्रगति पर भी प्रकाश डाला। अतीत पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 या 11 साल पहले भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग का मतलब काफी हद तक घरेलू ब्रांड्स का बाहर डिजाइन करना और चीन में मैनुफैक्चरिंग करना था। उन्होंने कहा, “And for the first time, in the last 3-4 years, we are seeing not just great Indian brands and of course the global brands being manufactured here but also being designed to be manufactured here,”

“पिछले 3-4 वर्षों में पहली बार हम न केवल शानदार भारतीय ब्रांड्स और निश्चित रूप से ग्लोबल ब्रांड्स को यहां निर्मित होते देख रहे हैं, बल्कि उन्हें यहां निर्मित करने के लिए डिजाइन भी किया जा रहा है।

मंत्री जी ने इंडस्ट्री को आकार देने वाले तीन प्रमुख रुझानों को भी रेखांकित किया। पहला, कई क्षेत्रों में AI द्वारा संचालित प्रोडक्ट्स का तेजी से डिजिटलीकरण। उन्होंने उभरते बाजारों के लिए डिजाइन किए गए इंटेलिजेंट, मजबूत डिवाइसेज में वृद्धि की उम्मीद करते हुए कहा, “यहां तक ​​कि वे श्रेणियाँ जो सहज रूप से इलेक्ट्रॉनिक नहीं हैं – खेती, कृषि – तेजी से डिजिटल हो रही हैं।”

उन्होंने जिस दूसरे ट्रेड पर बात की वह ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन्स में भारत की बढ़ती भूमिका थी, जो कि COVID ​​​​-19 के बाद “चाइना प्लस वन” रणनीति द्वारा संचालित थी। उन्होंने पुष्टि की, “यह स्पष्ट है कि भारत के पास यह बहुत बड़ा अवसर है, और भारत में ब्रांड और कंपनियां बढ़ती रहेंगी।”

यह भी पढ़ें: Digit Zero 1 Awards 202: डिजिट ने तकनीकी जगत के धुरंधरों को किया पुरस्कृत

आखिर में, उन्होंने प्रोडक्ट इनोवेशन में AI की ट्रांसफॉर्मेटिव पॉवर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “बेहद इंटेलिजेंट प्रोडक्ट्स ऑटोमोटिव, औद्योगिक, उपभोक्ता तकनीक और कंप्यूटिंग की विरासत आर्किटेक्चर को लगभग फिर से लिखने जा रहे हैं।”

अपने मुख्य भाषण को समाप्त करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीकी क्षेत्र को “सबसे रोमांचक क्षेत्र” बताया। Zero1 Awards इवेंट ने डिजिट और तकनीकी ईकोसिस्टम के लिए एक और मील का पत्थर साबित किया।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo