मात्र 91 रुपए में 60 दिन की वैलीडिटी! फाड़ू है BSNL का ये रिचार्ज प्लान, क्या आपके लिए है बेस्ट?

HIGHLIGHTS

बीएसएनएल के 91 रुपए वाले प्लान ने बाजार में तहलका मचा दिया है।

यह प्लान एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) है।

यह प्लान वैलीडिटी और इनकमिंग सेवाओं को कवर करता है।

मात्र 91 रुपए में 60 दिन की वैलीडिटी! फाड़ू है BSNL का ये रिचार्ज प्लान, क्या आपके लिए है बेस्ट?

सरकारी कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने एक किफायती प्लान के साथ बाजार में धमाल मचा दिया है, जो Jio, Airtel और Vi को टक्कर देता है। यह नया ऑफर लाखों मोबाइल यूजर्स को हर महीने के महंगे रिचार्ज की टेंशन से झुटकारा देता है। बीएसएनएल के पास एक 91 रुपए का प्लान है जो 60 दिनों के लिए SIM कार्ड वैलीडिटी को सुनिश्चित करता है, यानि आपको बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

SIM बंद होने का खतरा नहीं

कई यूजर्स अक्सर SIM को डीएक्टिवेट होने से रोकने के लिए महंगे प्लांस के साथ अपने नंबर्स रिचार्ज करते हैं। बीएसएनएल की यह पेशकश इसी तरह की समस्याओं को सुलझाता है, जिसके तहत यूजर्स 60 दिनों तक के लिए अपने सिम कार्ड्स को एक्टिव रख सकते हैं।

यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें हेवी डेटा या कॉलिंग सेवाओं की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जरूरी इनकमिंग सेवाओं के लिए अपने एक्टिव नंबर को बनाए रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: गजब हैं Jio, Airtel और Vodafone Idea के ये रिचार्ज प्लान, फ्री में हो जाएगा Prime Video देखने का जुगाड़!

BSNL का 91 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल के 91 रुपए वाले प्लान ने बाजार में तहलका मचा दिया है। जैसे ही जियो, एयरटेल और Vi जैसे प्राइवेट टेलिकॉम प्रोवाइडर्स ने अपनी कीमतें बढ़ानी शुरू कीं, ज्यादातर यूजर्स किफायती उपायों के लिए BSNL पर स्विच करने लगे।

यह प्लान एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) है जो ग्राहकों को 60 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है, जो उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो बीएसएनएल को सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह प्लान वैलीडिटी और इनकमिंग सेवाओं को कवर करता है, लेकिन यूजर्स को आउटगोइंग कॉल्स या डेटा के लिए अलग से टॉप-अप प्लान की जरूरत होगी।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

किन यूजर्स के लिए बेस्ट है ये प्लान?

अगर आप जियो, एयरटेल या वी के साथ बीएसएनएल को एक सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो इसका यह 91 रुपए वाला प्लान आपके पैसे बचा सकता है। यह बार-बार रिचार्ज की टेंशन को खत्म करके बिना रुकावट इनकमिंग सेवाओं को सुनिश्चित करता है। यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार अतिरिक्त टॉप-अप्स को चुन सकते हैं।

इस कदम के साथ बीएसएनएल न केवल ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है बल्कि साथ ही उन लोगों को राहत भी दे रहा है जो ज्यादा खर्चा किए बिना लॉंग-टर्म वैलीडिटी तलाश रहे हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo