नवंबर में दो दिन बंद रहेंगी UPI सेवाएं, नोट कर लें तारीख

नवंबर में दो दिन बंद रहेंगी UPI सेवाएं, नोट कर लें तारीख

डिजिटल भुगतान के विस्तार के साथ ढेरों लेनदेन के लिए यूनिफाइड पेमें इंटरफेस (UPI) सेवा का इस्तेमाल करना एक बहुत बड़े पैमाने पर काफी सामान्य हो गया है। चाहे वह आपके खाने का बिल भरना हो या फिर आपकी कैब का, खरीदारी के लिए हो या ईंधन बिल, ऑनलाइन भुगतान करना उतना ह सुविधाजनक देखा गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हमारी विस्तृत बैंकिंग प्रणाली के कारण डिजिटल भुगतान पूरे सप्ताह प्रतिदिन के लिए 24 घंटे सक्षम रहते हैं। हालांकि, इनके बीच कोई एकाध दिन, या कम से कम कुछ घंटे ऐसे भी हो सकते हैं, जब ग्राहकों के लिए UPI सेवाएं बंद कर दी जाएं। ऐसा प्राथमिक तौर पर तब होता है जब बैंक आवश्यक प्रणाली रखरखाव से गुजरते हैं।

HDFC बैंक ने हाल ही में घोषणा की कि इसकी यूपीआई सेवाएं आवश्यक प्रणाली रखरखाव के कारण नवंबर में दो दिन उपलब्ध नहीं होंगी। वे दिन 5 नवंबर और 23 नवंबर हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ता ही नहीं ये है Jio का खास रिचार्ज, बेनेफिट हैं SUPERHIT

यूपीआई सेवाएं बंद!

इस सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया कि इसकी यूपीआई सेवाएं 2 नवंबर को 12 am से 2 am तक बंद रहेंगी, और 23 नवंबर को यूपीआई सेवाएं 12 am से 3 am तक तीन घंटों के लिए बंद रहेंगी।

इन प्रणाली रखरखाव के घंटों के दौरान ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी:

  • HDFC बैंक चालू और बचत खाते और रुपए क्रेडिट कार्ड पर वित्तीय और गैर-वित्तीय UPI लेनदेन।
  • HDFC बैंक UPI हैंडल का इस्तेमाल करने वाले सभी बैंक खाता धारकों के लिए HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबीक्विक और क्रेडिट.पे पर वित्तीय और गैर-वित्तीय UPI लेनदेन।

यह ध्यान देना जरूरी है कि सभी यूपीआई लेनदेन HDFC बैंक द्वारा अधिग्रहित किए गए व्यापारियों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: Airtel का सुपर से ऊपर प्लान, एक रिचार्ज में सालभर मौज, दबाकर मिलेंगे अनलिमिटेड बेनेफिट

UPI लिमिट

यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले महीने RBI ने यूपीआई लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया था। UPI 123Pay लेनदेन की सीमा को 5000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दिया गया था। उसी दौरान UPI Lite, जो बिना पिन के ऑफलाइन लेनदेन को सक्षम बनाता है, की लिमिट भी 5000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दी गई है। इसी बीच, लेनदेन की सीमा बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है जो पहले 500 रुपए थी।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo