CMF Phone 1 और Realme Narzo 70 Pro Compare: प्राइस, कैमरा, परफॉरमेंस, बैटरी और डिस्प्ले

CMF Phone 1 और Realme Narzo 70 Pro Compare: प्राइस, कैमरा, परफॉरमेंस, बैटरी और डिस्प्ले

CMF Phone 1 और Realme Narzo 70 Pro में से आप किस फोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं? अगर आप इस असमंजस में फंसे हैं कि कौन सा फोन किफायती दाम में अच्छे खासे स्पेक्स और फीचर्स के साथ आता है, ऐसे में मैं आपकी मदद करने आ चुका हूँ। असल में मैं इन दोनों ही फोन्स के बीच की तुलना करके आपको बताने वाला हूँ कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है। यहाँ मैं दोनों फोन्स के कैमरा, परफॉरमेंस, बैटरी और प्राइस की तुलना करके आपको बताने वाला हूँ कि आपको किस फोन को खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं कि CMF Phone 1 और Realme Narzo 70 Pro में आपको कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

CMF Phone 1 बनाम Realme Narzo 70 Pro: डिजाइन और कलर की तुलना

  • CMF Phone 1: इस फोन की बात करें तो यह फोन एक बेहतरीन डिजाइन में आता है।
  • यह एक डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है साथ ही मॉड्यूलर ऐड-ऑन के लिए डिवाइस के बेस की ओर एक सर्कुलर कटआउट है।
  • डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन है और बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं।
  • इसके बॉटम में USB-C पोर्ट, स्पीकर, माइक्रोफ़ोन और सिम ट्रे स्लॉट मौजूद है।
  • इस डिवाइस को ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
  • Realme Narzo 70 Pro: जब इस डिवाइस के डिज़ाइन की बात आती है, तो इसमें एक गोलाकार रियर कैमरा आइलैंड कटआउट है।
  • कटआउट में तीन लेंस और एक फ्लैश है, इसके अतिरिक्त रियर पैनल में नीचे की तरफ मैट फ़िनिश और ऊपर की तरफ़ ग्लॉसी फ़िनिश के साथ डुअल टोन फ़िनिश है।
  • यह ग्लॉसी फिनिश इस डिवाइस के किनारों पर भी मौजूद है, और वॉल्यूम रॉकर की और पावर बटन इस डिवाइस के दाईं ओर हैं।
  • इसके बॉटम पर सिम ट्रे स्लॉट, USB-C पोर्ट, माइक्रोफ़ोन और एक स्पीकर मिलता है।
  • डिवाइस के ऊपर 3.5mm हेडफोन जैक और ऊपर की तरफ स्पीकर है।
  • इस डिवाइस को ग्रीन और गोल्ड कलर में पेश किया जा चुका है।

CMF Phone 1 बनाम Realme Narzo 70 Pro: डिस्प्ले में अंतर

जब इन डिवाइस के डिस्प्ले परफॉरमेंस की बात आती है, तो वे कुछ समानताओं के साथ आते हैं। सबसे पहले, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह दोनों ही फोन AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आते हैं जो एक ही साइज़ और पीक ब्राइटनेस के हैं।

CMF Phone 1 बनाम Realme Narzo 70 Pro: कैमरा

CMF Phone 1 की तुलना में Realme Narzo 70 Pro में तीन रियर कैमरे हैं। CMF Phone 1 में ग्राहकों को 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। Realme Narzo 70 Pro में 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है। आगे की तरफ़, दोनों डिवाइस 16MP के सेल्फी शूटर के साथ आते हैं और ये रियर फेसिंग कैमरों पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करते हैं।

CMF Phone 1 बनाम Realme Narzo 70 Pro: परफ़ॉर्मेंस

परफ़ॉर्मेंस एक ऐसी जगह है, जो दोनों ही डिवाइस को अलग अलग बना देती है। CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है, जबकि OnePlus Nord CE4 Lite में MediaTek 7050 प्रोसेसर दिया गया है। कई टेस्टिंग के बाद, CMF Phone 1 का प्रोसेसर OnePlus Nord CE4 Lite से बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है।

CMF Phone 1 बनाम Realme Narzo 70 Pro: सॉफ्टवेयर

दोनों डिवाइस Android 14 पर चलते हैं, लेकिन दोनों में ही अलग अलग स्किन मौजूद है, CMF Phone 1 में Nothing OS का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Realme Narzo 70 Pro में Realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप इनमें से कोई भी डिवाइस खरीदते हैं, तो आपको 3 साल तक का OS अपग्रेड मिल सकता है।

CMF Phone 1 बनाम Realme Narzo 70 Pro: बैटरी लाइफ़ और चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो आपको बता देते है कि OnePlus Nord CE4 Lite अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करता है। इसमें बड़ी, 5000mAh की बैटरी और तेज़ 67W चार्जिंग क्षमता मिलती है।

स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषता CMF Phone 1 Realme Narzo 70 Pro
प्राइस ₹15,999 (6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट) ₹19,999 (8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट)
₹21,999 (8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट)
डिस्प्ले 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन
रिफ्रेश रेट 1 – 120Hz अडैप्टिव 1 – 120Hz अडैप्टिव
पीछे के कैमरे 50MP वाइड (f/1.8), 2MP डेप्थ (f/2.4) 50MP वाइड (f/1.8), 8MP अल्ट्रावाइड (f/2.2), 2MP मैक्रो (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0) 16MP (f/2.5)
चिपसेट MediaTek Dimensity 7300 MediaTek Dimensity 7050
RAM 6GB, 8GB 8GB
स्टोरेज 128GB, 256GB 128GB, 256GB
बैटरी 5000 mAh 5000 mAh
चार्जिंग 33W वायर्ड 67W वायर्ड
वाटर/डस्ट रेजिस्टेंस डस्ट/वाटर-रेसिस्टेंट IP54 डस्ट/वाटर-रेसिस्टेंट
आकार 164 x 77 x 8.2 मिमी (6.46 x 3.03 x 0.32 इंच) 163 x 75.5 x 8 मिमी (6.42 x 2.97 x 0.31 इंच)
रंग ब्लैक, ऑरेंज, लाइट ग्रीन ग्रीन और गोल्ड

CMF Phone 1 बनाम Realme Narzo 70 Pro: निष्कर्ष

क्या आप कम बजट में परफॉरमेंस की तलाश कर रहे हैं? अगर हाँ, तो CMF Phone 1 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह डिवाइस न केवल प्रभावशाली परफॉरमेंस के साथ आता है, बल्कि इसमें एक बेहतरीन मॉड्यूलर डिज़ाइन भी है। Realme Narzo 70 Pro में फास्ट चार्जिंग, ज्यादा कैमरा और 3.5mm का हेडफोन जैक है। कुल मिलाकर, Realme Narzo 70 Pro भी एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo