Raksha Bandhan Gift Guide 2024: ये 5 टेक गैजेट रहेंगे बेस्ट तोहफा

Raksha Bandhan Gift Guide 2024: ये 5 टेक गैजेट रहेंगे बेस्ट तोहफा

भाई-बहन के बीच अटूट बंधन का त्योहार है रक्षाबंधन। इस अवसर पर लोग एक-दूसरे के लिए प्यार जताते और साथ निभाने का वादा करते हैं। इसलिए यह एक यादगार अवसर होता है। लेकिन यह त्यौहार सिर्फ़ परंपराओं से बढ़ कर भाई-बहन के बीच गहरे संबंध और हर सुख-दुख में साथ रहने की याद दिलाता है। यूं तो साल भर आभार और स्नेह व्यक्त करने का सिलसिला बना रहता है, लेकिन रक्षाबंधन का अवसर कुछ खास होता है जब हम अपनों को आदर और प्यार देने से बढ़ कर उन्हें कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं।

त्यौहार में चंद दिन बचे हैं। ऐसे में अपना प्यार जताने के लिए सही उपहार ढूँढ़ने में भी ज्यादा समय नहीं है। इसलिए हम कुछ खास गिफ्ट आइडियाज़ लेकर आएं हैं जो भाई-बहन जिसे भी देंगे उसे आपकी जिन्दगी में खास होने का अहसास मिलेगा। याद रखिए सोच-समझ कर चुने गए उपहार से न सिर्फ उनका दिन बन जाएगा बल्कि इसकी खुशी भुलाए नहीं भूलेंगे। इससे अपनापन बढ़ेगा और गिफ्ट लेकर उसे वाकई खास होना महसूस होगा। हम आपको यहाँ टॉप 5 टेक गैजेट के बारे में बताने वाले हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

1) जेबीएल के प्रीमियम हेडफ़ोन

अगर आपकी बहन/भाई में म्युजिक, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक सुनने की दीवानगी है तो आप एक जोड़ी हाई-क्वालिटी हेडफ़ोन देकर सरप्राइज़ कर सकते हैं। जहां तक हेडफ़ोन लेने का सवाल है जेबीएल चुनिए जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी, आराम से फ़िट होने और आकर्षक डिज़ाइन को लेकर खूब पसंद किए जा रहे हैं।

किसी को मनपसंद ट्रैक सुनना अच्छा लगता हो या फिर वर्कआउट रूटीन के लिए भरोसेमंद हेडफ़ोन की ज़रूरत हो, जेबीएल हेडफ़ोन से कुछ भी सुनना बहुत आनंददायक होगा। इनके ईयर कुशन शानदार हैं और हेडबैंड एडजस्टेबल इसलिए देर तक आराम से सुनने का मजा आएगा। रक्षा बंधन में इस बार बहन/भाई को गिफ्ट में बेहतरीन ऑडियो का आनंद और यह अहसास दें कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

JBL Headphones खरीदने के लिए क्लिक करें!

2) कंट्रोलजैड के प्रीमियम स्मार्टफ़ोन

यह एक ऐसा उपहार है जिसे अनपैक करते ही आपकी बहना का चेहरा खिल जाएगा। क्यों नहीं? स्मार्टफ़ोन एक दमदार चीज है! तो इस रक्षा बंधन उपहार में दीजिए एक टिकाऊ चीज और इसके लिए कंट्रोलजैड में बहुत कम खर्च पर प्रीमियम प्री-ओन्ड स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई मॉडल और ब्रांड मिलेंगे।

सभी फ़ीचर से भरपूर और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले फोन है। मजे की बात ये है कि ये स्मार्टफ़ोन नए मॉडल से काफ़ी सस्ते हैं, यानी आप बजट पर बोझ दिए बिना स्मार्टफ़ोन गिफ्ट कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कंट्रोलजैड प्रीे-ओन्ड स्मार्टफोन की कड़ी गुुणवत्ता जांच कर आपको यह भरोसा देती है कि आप ने बहन/भाई शादार डिवाइस दिया है।

ControlZ Smartphones खरीदने के लिए क्लिक करें!

3) शाओमी का फ़िटनेस ट्रैकर

फ़िटनेस ट्रैकर महज एक गैजेट नहीं है। यह एक समझदार साथी है जो बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के सफर में आपके भाई-बहन के बहुत काम आएगा। उसे दौड़ना, योगा करना या पूरे दिन एक्टिव रहना जो भी पसंद हो यह फ़िटनेस ट्रैकर पल-पल ध्यान रखेगा और उत्साह बनाए रखने में मदद करेगा।

इसमें कई खास फीचर हैं जैसे हेल्थ रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकिंग और स्लीप एनालिसिस जो मिल कर फ़िटनेस और स्वास्थ्य के बारे में अहम जानकारियां देते हैं। इससे जीवनशैली बेहतर करने में मदद मिलेगी। रक्षा बंधन में इस बार फ़िटनेस ट्रैकर गिफ्ट कर यह दर्शाएं कि आपको न सिर्फ उनकी सेहत और तंदुरुस्ती की परवाह है बल्कि आप चाहते हैं कि वह हेल्दी व एक्टिव लाइफस्टाइल का आनंद उठाए।

Xiaomi Fitness Tracker खरीदने के लिए क्लिक करें!

4) क्लिंकऑडियो एयरबड्स

क्लिंकऑडियो की नई लॉन्च वॉयसबड्स अब अमेजन.इन पर भी उपलब्ध है। त्योहारों के इस सीजन में आप इसे तौहफो के लिए एक अच्छे विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। यह टीडब्ल्यूएस इयरबड्स अपनी एआई बेस्ड वॉयस कैंसिलेशन क्षमता के साथ कॉलिंग तथा अपने मनपसंद गाने सुनने के लिए सर्वोत्तम हैं, चूंकि इसकी एआई बेस्ड वॉयस कैंसिलेशन टेक्नालॉजी अनचाहे बाहरी शोर को रोकता हैं, और यूजर को एक बेहतर अनुभव देता हैं।

इन टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स को 6 माइक एआई एन्हांस्ड नॉइस कैंसलेशन के साथ प्रभावित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे बाजार की शोर में भी आप एक बेहतर क्वालिटी के इयरबड्स का लुत्फ उठा सकते हैं। आप इसमें यात्रा करते वक्त भी साथ ले जा सकते हैं। यह स्लीक, प्रीमियम डिज़ाइन में एक सुविधाजनक स्लाइडिंग केस में उपलब्ध हैं इसी के साथ 60 घंटे का शानदार प्लेबैक/बैटरी बैकअप भी देता है।

Clinkaudio Earbuds खरीदने के लिए क्लिक करें!

5) अमेजन ईको

अमेजन ईको स्मार्ट स्पीकर रक्षा बंधन पर आपके सिबलिंग के लिए एक शानदार उपहार है। डिवाइस आकर्षक और पावरफुल है जिसे उसके घर की जरूरी चीजों में शामिल करना तो बनता है। इससे रोजमर्रा के काम करते हुए म्युजिक बजाने और स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल करने का हैंड्स-फ्री अनुभव मिलेगा। वॉयस कमांड से रिमाइंडर सेट करना, मौसम का हाल जानना या फिर मनपसंद गाना सुनना आसान होगा।

आपकी बहन खाना बना रही हो, आराम कर रही हो या दिन के काम की तैयारी कर रही हो, आमेजन ईको विशेष सुविधा और मनोरंजन देकर उसकी दिनचर्या में नई जान डाल देगा। इसलिए रक्षाबंधन में इस बार स्मार्ट टेक्नोलॉजी गिफ्ट कीजिए और अधिक कनेक्टेड रहने का सुख और आसान लाइफस्टाइल का मजा दीजिए।

Amazon Echo खरीदने के लिए क्लिक करें!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo