Oppo का नया नवेला F25 Pro स्मार्टफोन 5 मार्च को आएगा सेल पर, ऑफर और डिस्काउंट की होगी बरसात?
Oppo F25 Pro को Amazon India और Flipkart पर सेल किया जाने वाला है।
Oppo F25 Pro को Offline Market से भी खरीदा जा सकता है।
Oppo F25 Pro पर कई बैंक ऑफर और No Cost EMI ऑफर भी मिल रहा है।
Oppo ने अभी हाल ही में भारत में अपने Oppo F25 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन की खासियत है कि यह एक कैमरा सेंट्रिक फोन है, इसमें दोनों ही फ्रन्ट और रियर कैमरा पर 4K Video Recording की क्षमता मिलती है। इसके अलावा फोन को Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर लॉन्च किया गया है।
SurveyOppo F25 Pro में हैं कुछ दमदार स्पेक्स और फीचर
Oppo F25 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में Panda Glass दिया गया है, इसके अलावा डिस्प्ले पर पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स की मिल रही है। Oppo F25 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से सजाया गया है। इतना ही नहीं यह फोन लोअर मिड-रेंज में एक सबसे हल्का स्मार्टफोन भी है।

फोन के बैक पर ग्राहकों को एक Rectangle Camera Island मिलता है,। इसके अलावा फोन में दो अलग अलग सर्कल में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 64MP का OV64B Primary Camera है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। फोन में एक 2MP का Omnivision OV02B10 मैक्रो कैमरा भी मिलता है। फोन में फ्रन्ट पर एक 32MP का Sony IMX615 सेन्सर मिलता है।
Oppo F25 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन को 5 मार्च को सेल के लिए Oppo e-Store के अलावा Amazon.in और Flipkart पर भी सेल के लिए लाया जाएगा। इतना ही नहीं, इस फोन को Oppo Stores से भी खरीदा जा सकता है। फोन के 128GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये के आसपास है। इसके अलावा फोन के 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 25,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Oppo F25 Pro की सेल डिटेल्स
यहाँ आपको बताते चलें कि Oppo F25 Pro स्मार्टफोन के साथ 180 दिन के लिए स्क्रीन डैमिज प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे खरीदने के लिए SBI Bank और ICICI Bank Cards की ओर से ग्राहकों को 10% की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर अच्छे खासे Exchange Offer का भी लाभ लिया जा सकता है।

इस ऑफर के बाद आपको फोन कुछ सस्ता मिल जाने वाला है। इसके अलावा आप फोन को 9 महीने तक की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको फोन उसी कीमत में किश्तों पर मिल जाने वाला है। यह डील एक बढ़िया डील है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप 5 मार्च को इस फोन को खरीदने के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile