Samsung ने 5G के जमाने में लॉन्च किया 4G Phone, देखें टॉप फीचर और itel P55 5G से आमने सामने की भीड़न्त
Samsung Galaxy A05s को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये के अंदर है।
Samsung की ओर से इंडिया के बाजार में एक नए स्मार्टफोन के तौर पर अपने Galaxy A05s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, हालांकि इस समय भारत के लगभग सभी भागों में 5G सेवाएँ का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है, ऐसे में एक 4G फोन का लॉन्च होना कुछ हजम नहीं हो रहा है।
Surveyगौरतलब हो कि, Samsung की ओर से इसी कीमत के आसपास एक 5G फोन भी लॉन्च किया हुआ है, इस फोन को हम सभी Galaxy M14 के तौर पर जानते हैं। हालांकि कंपनी के पास अन्य कई 5G Phones भी हैं जो अलग अलग कीमत में आते हैं।
आइए अब इन फोन्स के बारे में चर्चा न करते हुए Samsung Galaxy A Series के Galaxy A05s की चर्चा करते हैं। आइए आपको बताते है कि फोन की क्या कीमत है और किन टॉप फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया गया है। इसके अलावा यहाँ हम यह भी जानेंगे कि आखिर itel P55 5G स्मार्टफोन के मुकाबले यह स्मार्टफोन कितना बेहतर है।

यह भी पढ़ें: क्या होती है iSIM? eSIM से कैसे अलग है iSIM, जानें दोनों के बीच का अंतर और अन्य महत्त्वपूर्ण बातें
Samsung Galaxy A05s Price in india
Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज में 14999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालांकि इस फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत SBI Bank Credit Cards पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 13999 रुपये मात्र रह जाती है। इस फोन को सैमसंग रीटेल स्टोर्स के अलावा Samsung.com और Online Portals के माध्यम से सेल किया जा रहा है।

Samsung Galaxy A05s Top Features
Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। फोन में टियरड्रॉप नॉच भी है। हालांकि इसे पंच-होल नॉच से रिप्लेस कर दिया गया है। फोन के बैक पर ग्राहकों के लिए कंपनी ने एक Floating camera system को रखा है। ऐसा ही कुछ हमने Samsung Galaxy S23 Series में देखा है, जो सैमसंग की Flagship Smartphone Series का हिस्सा है।
फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है, यह एक 4G चिप है। फोन में 12GB तक की एक्सपेन्डेबल रैम मिलती है। कैमरा की बात करीं तो Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में दो अन्य सेंसर भी मिलते हैं जो 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP के मैक्रो लेंस के तौर पर सामने आए हैं। इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Apple Diwali Sale 2023: Apple iPhones, iPads और MacBooks पर दे रहा धमाकेदार डिस्काउंट, ऐसे ऑफर के यकीन न हो

Itel P55 5G की कीमत क्या है?
Itel P55 5G स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है और इसे भारत में कुछ दिनों पहले मात्र 9999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि फोन का एक अन्य मॉडल में 9699 रुपये रुपये में खरीद जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन को 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ ही 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज में खरीदा जा सकता है। फोन को इस समय भी आप Amazon India पर जाकर खरीद सकते हैं।
Itel P55 5G के टॉप फीचर और स्पेक्स
Itel के इस 5G फोन में एक 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, फोन को वाटरड्रॉप नॉच के साथ लॉन्च किया गया है, फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन में फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है, यह पावर बटन पर ही है।
स्मार्टफोन में Dimensity 6080 5G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में इसके साथ ही एक AI Lens भी है। स्मार्टफोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इसके अलावा इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: Honor X9b 5G: 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ New 5G फोन, देखें स्पेक्स और फीचर | Tech News
हमारा फैसला
हालांकि सैमसंग ने एक 4G Phone को इस 5G के जमाने में बाजार में पेश किया है, इसके बाद भी सैमसंग की ओर लोगों का जुड़ाव है। फिर चाहे itel ने एक 5G फोन सैमसंग से कं कीमत में ही बाजार में क्यों न उतारा हो। लेकिन अगर आप itel P55 5G को लेकर इंटरनेट पर जाकर देखते हैं तो आपको इस फोन को लेकर बहुत कुछ मिलता है जो इसके फ़ेवर में नजर आता है।
इस फोन में आपको अच्छे खासे स्पेक्स मिलते हैं जो सैमसंग के इस फोन के मुकाबले कम कीमत में आपको मिलते हैं। अब यह आपकी ही चॉइस ही आखिर आप एक 4G Phone के साथ जानते हैं या एक 5G Phone कम कीमत में Amazon India से जाकर खरीदते हैं।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile