Vivo V29 Series की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, देखें टॉप क्लास 5 फीचर | Tech news
Vivo V29 और Vivo V29 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स में एक AMOLED डिस्प्ले है।
Vivo V29 और V29 Pro का प्राइस और स्पेक्स यहाँ देखे जा सकते हैं।
Vivo ने भारत में अपनी Vivo V29 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स हैं। Vivo V29 Series के इन फोन्स को स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन में पेश किया गया है। आइए जानते है कि आखिर Vivo V29 Series का Price क्या है। इतना ही नहीं, हम जानेंगे कि Vivo V29 Series के टॉप 5 फीचर कौन से हैं।
SurveyVivo V29 and Vivo V29 Pro Price in India (What is the price of vivo V29?)
Vivo V29 संरतफोन को दो रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है, यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 12GB रैम और 256GB (What is the price of vivo V29 256GB?) स्टॉरिज मॉडल में आता है। यह फोन क्रमश: 32999 रुपये और 36999 रुपये में आता है।
Enhance the vibe of your clicks using Night Portrait with Smart Aura Light, only on vivo V29 Pro.
— vivo India (@Vivo_India) October 4, 2023
Pre-book now to get exciting offers!#vivoV29Series #DelightEveryMoment #TheMasterpiece #ThePortraitMasterpiece pic.twitter.com/N7Zx7aRfu8
यह भी पढ़ें: Industry – First ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ जल्द भारत में आएगा Oppo Find N3 Flip, देखें डिटेल्स | Tech News
इसके अलावा Vivo V29 Pro (What is the price of V29 Pro in India?) को 8GB रैम और 256GB मॉडल में पेश किया गया है, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB मॉडल को क्रमश: 39999 रुपये और 42999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स को आज से ही भारत में Pre-Order के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि फोन्स की सेल 10 October को होने वाली है, यह सेल Vivo V29 Pro की होगी। इसके अलावा Vivo V29 की सेल 17 october को होने वाली है। यह फोन Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे आप Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और Bajaj Electronics से भी खरीदा जा सकता है।
Vivo V29 और Vivo V29 Pro Top 5 Feature
यहाँ अगर Vivo V29 और Vivo V29 Pro के Specifications की बात की जाए तो आपको बता देते है कि यह फोन्स 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले से लैस हैं। इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलते हैं।
इतना ही नहीं, Vivo V29 को स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर पेश किया गया है, इसके अलावा Vivo V29 Pro को MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है।
कैमरा आदि की बात करें तो Vivo V29 में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा है, जो OIS के साथ आता है। इसके लावा इस फोन में एक 8MP का वाइड-ऐंगल कैमरा और एक 2MP का बोकह लेंस है। वहीं Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का पोर्ट्रेट लेंस और एक 8MP का वाइड ऐंगल लेंस भी है। दोनों ही फोन्स में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा है।
Little moments of joy and love come to life with #TheMasterpiece.
— vivo India (@Vivo_India) October 4, 2023
Presenting the all-new vivo V29 Series – inspired from the grandeur of the Himalayas.
Pre-bookings open with exciting offers to grab!
Click to know more https://t.co/7HiH2IRQIH#vivoV29Series… pic.twitter.com/oRUbM4ujwx
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days में Poco M6 Pro 5G मिलेगा कौड़ियों के दाम! जानें पूरा Offer | Tech News
Vivo V20 Pro को Himalayan Blue Color के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें बैक पर Floating Mountain texture बैक पैनल है। हालांकि Vivo V29 में कलर बदलने वाला बैक पैनल दिया गया है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile