iQoo के आगामी स्मार्टफोन iQoo Z6 Lite 5G के कैमरा और बैटरी फीचर्स की पुष्टि इसके लॉन्च से पहले ही हो चुकी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, iQoo Z6 Lite 5G में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है, यह फोन में प्राइमरी लेंस के तौर पर देखा जा सकता है। इस कैमरा की सबसे खास विशेषताएं हैं इसका ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस होना है। साथ ही, यह पुष्टि की गई है कि फोन में 5000mAh की बैटरी क्षमता होने वाली है। इसके साथ ही 18W की फास्ट चार्जिंग भी इस फोन की बैटरी के साथ दी गई है। हाल ही में, कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर के बारे में घोषणा की, जो क्वालकॉम की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 SoC हो सकता है।
iQoo Z6 Lite 5G के लिए एक माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। फोन के स्पेसिफिकेशंस को भी अपडेट किया गया है, जिसके मुताबिक स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा। कहा जाता है कि फोन में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन को लेकर वीवो के सब-ब्रांड iQoo का एक और दावा है कि यह 127 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 18.51 घंटे का यूट्यूब प्लेबैक, 8.3 घंटे का गेमिंग और 21.6 घंटे का सोशल मीडिया ऐप ब्राउजिंग टाइम देने में सक्षम है।
कंपनी ने हाल ही में इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 SoC की घोषणा की थी। यह चिप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC से ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। साथ ही, यह Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 SoC से काफी आगे है।
iQoo Z6 Lite 5G को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। आगे की तरफ, इसे वाटर ड्रॉप नॉच डिज़ाइन से लैस किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें ही आपको एक सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile