26 तारीख को सेल में आ रहा है Asus का 18GB रैम वाला दबंग Gaming Smartphone

HIGHLIGHTS

Flipkart पर 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी Asus ROG Phone 5 Ultimate की सेल

Asus ROG Phone 5 Ultimate की कीमत है Rs 79,999

कंपनी 12 महीने की वारंटी के साथ सेल कर रही है गेमिंग स्मार्टफोन (gaming smartphone)

26 तारीख को सेल में आ रहा है Asus का 18GB रैम वाला दबंग Gaming Smartphone

Asus ने इस साल की शुरुआत में मार्च में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन (new gaming smartphone) ROG Phone 5 भारत में लॉन्च किया था। अब Asus ROG Phone 5 Ultimate 18GB रैम वेरिएंट के साथ भारत में पहली दफा सेल के लिए लाया जाने वाला है। यह सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन की कीमत Rs 79,999 होगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: महंगाई की मार से नहीं बचे जियो यूजर्स भी, 3 महीने के रिचार्ज के लिए देंगे Rs 600 से ज़्यादा रकम

ताईवानी ब्रांड स्मार्टफोन पर 12 महीने की वारंटी दे रहा है। यह डिवाइस स्टोर्म व्हाइट शेड में आएगा। ग्राहक इस गेमिंग फोन को क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 20 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

ROG Phone 5

स्पेक्स की बात करें तो Asus ROG Phone 5 Ultimate 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट दी गई है व इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20.4:9 है। डिवाइस का रेजोल्यूशन 1080×2448 पिक्सल है और इसे HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G SoC  एड्रेनो 660 GPU के साथ आया है और इसे 18GB रैम व 512GB स्टोरेज साथ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel की उड़ी नींद, BSNL लाया 425 दिन की अवधि वाला नया रिचार्ज, मिलेगा हर रोज़ 3GB डाटा

rog phone 5

फोटोग्राफी के लिए Asus ROG Phone 5 ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आया है जिसमें एक 64MP का सोनी IMX686 सेन्सर, 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेन्सर और एक 5MP मैक्रो सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 24MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी मिल रही है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस एंडरोइड 11 के साथ ROG UI पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: OPPO, Vivo के उड़ेंगे होश, 28 दिसंबर को Xiaomi लॉन्च करने वाला है ये धाकड़ सीरीज़

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo