Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन हुए लॉन्च, कीमत है बेहद ही कम

HIGHLIGHTS

Nokia की ओर से Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोंस को लॉन्च कर दिया गया है

इन 4G फीचर फोंस का प्राइस 3,100 रुपये से शुरू होता है

आइये जानते है कि आखिर Nokia के ये दो 4G फीचर फोन कैसे अन्य फीचर फोंस को मात देंगे

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन हुए लॉन्च, कीमत है बेहद ही कम

अगर हम क्वार्टर सेल की चर्चा करें तो हर बार कोई न को नोकिया फीचर फोन स्मार्टफोंस से सेल के मामले में मुकाबला करता है। इसी कारण शायद नोकिया फीचर फोंस को बंद न करते इन्हें लॉन्च करने पर ज्यादा जोर देती है। आपको बता देते है कि नोकिया ने एक बार फिर से बाजार में दो नए फीचर फोन को उतारा है जो 4G LTE कनेक्टिविटी से लैस हैं। इन फोंस को Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के तौर पर लॉन्च किया गया है। इन फोंस को सिंगल सिम और डुअल सिम वर्जनों में लॉन्च किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Nokia 110 और Nokia 105 को 2019 में लॉन्च किया गया था, हालाँकि इस समय इन्हें 4G सपोर्ट नहीं मिला था। लेकिन कुछ सालों के बाद इन फोंस को 4G सपोर्ट से लैस करके नोकिया की ओर से लॉन्च किया गया है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिजाइन के लिहाज से Nokia 110 और Nokia 105 में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए यहां केवल एक बड़ा बदलाव 4जी सेवा का फोंस में शामिल होना ही नजर आ रहा है। HMD ने कहा कि नया Nokia 110 4G और Nokia 105 4G वॉयस ओवर LTE को भी सपोर्ट करते हैं, जिसका मतलब है कि आप 4G इंटरनेट की मदद से कॉल पर क्लियर और तेज ऑडियो सुन सकेंगे। HMD ने Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के लिए कीमतों की घोषणा किए बिना इन फोंस को लॉन्च किया है। 2019 में Nokia 110 20 डॉलर में और Nokia 105 15 डॉलर में लॉन्च किये गए थे। Nokia के फीचर फोन भारत में लोकप्रिय हैं, इसलिए यह संभव है कि HMD दोनों फोन भारत में भी ला सकती है।

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G का प्राइस 

हालाँकि कंपनी की ओर से अभी इनकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन नोकियामोब.नेट की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि Nokia 110 4G को EUR 39.90 यानी लगभग Rs 3100 और Nokia 105 4G को EUR 34.90 यानी लगभग Rs 3100 में लिया जा सकता है. Nokia 110 4G फोन को आप ब्लैक, येलो, और एक्वा कलर्स में ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप Nokia 105 4G को लेना चाहते हैं तो आप इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स में ले सकते हैं. 

Nokia 110 4G और 105 4G के स्पेसिफिकेशन्स 

HMD ने Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के डिज़ाइन पर बहुत ध्यान दिया है, और इसमें एक स्लिम फूटप्रिंट भी शामिल किया गया है। Nokia 110 4G में पीछे की तरफ एक VGA कैमरा आपको नजर आएगा, साथ ही FM रेडियो के लिए नीचे की तरफ 3.5mm का हेडफोन जैक और हैंड्स-फ्री म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट इसमें मौजूद है। Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के बीच कई समानताएं हैं, जैसे कि 120×160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 1.8-इंच TFT गैर-टचस्क्रीन डिस्प्ले इन दोनों में ही आपको मिलता है। 

फोन KaiOS पर काम नहीं करते हैं, जिसका अर्थ है कि आपके पास नियमित फीचर फोन सॉफ्टवेयर है जो आसानी से समझने वाले बड़े आइकन अपने साथ कैरी करता है। दोनों फोन में रीडआउट असिस्ट फीचर है जो मेन्यू और अन्य टेक्स्ट को जोर से पढ़ता है। इन दो विशेषताओं का अर्थ यह है कि Nokia 110 4G और Nokia 105 4G वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उपयोग के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G एक डेडिकेटेड ऐप के माध्यम से 32GB माइक्रोएसडी कार्ड और MP3 प्लेबैक के लिए सपोर्ट के साथ संगीत आदि सुनने के लिए भी प्रभावी हैं। बेशक, एक एफएम रेडियो है जिसे फोन में प्लग करने के लिए इयरफ़ोन की भी आवश्यकता नहीं होती है। मतलब आप इसमें FM को भी बिना हेडफोन के चला सकते हैं।

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G के ऊपरी किनारे पर, आपके पास एक एलईडी फ्लैश है जो ज्यादातर टॉर्च के रूप में काम करेगा, लेकिन यह बेहतर होता अगर यह रियर कैमरे के ठीक आसपास स्थित होता क्योंकि तब इससे मदद मिलती। Nokia 110 4G और Nokia 105 4G 1020mAh की बैटरी के साथ आते हैं जो स्टैंडबाय के दिनों की पेशकश करते हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo