Flipkart Year End Sale आज हो रही ख़त्म, Realme X2 को खरीदें बिना किसी झंझट के

HIGHLIGHTS

Flipkart पर Flipkart Year End Sale का आज अंत हो रहा है, इस सेल की शुरुआत 21 दिसम्बर से हुई थी

इस सेल में आज आपको Realme X2 को खरीदने का एक बढ़िया मौक़ा मिल रहा है

Flipkart Year End Sale आज हो रही ख़त्म, Realme X2 को खरीदें बिना किसी झंझट के

Flipkart पर Flipkart Year End Sale का आज अंत हो रहा है, इस सेल की शुरुआत 21 दिसम्बर से हुई थी, और आज यह समाप्त ही रही है लेकिन इस सेल में आज आपको Realme X2 को खरीदने का एक बढ़िया मौक़ा मिल रहा है। इस सेल के आखिरी दिन आप Realme X2 को केवल आज के लिए ही ओपन सेल में खरीद सकते हैं। हालाँकि इसके बाद यह मोबाइल फोन शायद फिर से मात्र फ़्लैश सेल में ही कुछ दिनों के लिए आपको मिलने वाला है। जैसा कि हमने आपको बताया है कि आज Flipkart की इस सेल का अंत हो रहा ओ आपको बता देते हैं कि आपको इस मोबाइल फोन यानी Realme X2 को खरीदने का बढ़िया मौक़ा मिल रहा है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme X2 की कीमत और ऑफर 

Realme X2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Rs 16,999 में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को Rs 18,999 में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को मात्र Rs 19,999 में लिया जा सकता है। इसके अलावा आप इसे ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत फोन के साथ आपको ICICI बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड्स पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा आपको Rs 11,500 तक के जियो की ओर से बेनेफिट्स भी मिलने वाले हैं। 

Realme X2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

जैसा कि हम जानते हैं कि आप भारतीय बाजार में Realme X2 स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में तीन अलग अलग रंगों में लॉन्च किया गया है, इसे आप पर्ल ग्रीन, पर्ल ब्लू, और पर्ल वाइट रंगों में ले सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 पर आधारित कलरOS 6.1 पर लॉन्च किया गया है। मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिल रहा है, जो आपको 2.2GHz की स्पीड देने में सक्षम है, इस प्रोसेसर को 8nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। 

आपको बता देते हैं कि फोन को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी की ओर से एड्रेनो 618 ग्राफ़िक कार्ड को भी शामिल किया गया है। फोन को अलग अलग दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है, इसे आप 6GB रैम के अलावा 8GB रैम ऑप्शन में भी ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में क्रमश: 64GB और 128GB स्टोरेज आपको मिल रही है, जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। हालाँकि फोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसे आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी ले सकते हैं, साथ ही इस मोबाइल फोन को 8GB और 128GB स्टोरेज में अलग अलग कीमत में जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है लिया जा सकता है। 

इस मोबाइल फोन में यानी Realme X2 में आपको एक 6.4-इंच की 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, साथ ही फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है, जो आपको 30W VOOC फ़्लैश चार्ज 4.0 के साथ मिल रही है। 

कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Realme X2 मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का सुपर मैक्रो मोड कैमरा भी मिल रहा है। साथ ही फोन में आपको 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मिल रहा है। 

अगर कैमरा के कुछ फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें यानी 64MP कैमरा में 64MP mode, Super Nightscape, Panorama, Professional, Time Lapse, Background Virtualization, HDR, Super Wide-ngle, Super Macro Mode, AI Scene Recognition, AI Beautification, Filters, Super Glamour, Super Anti-shake, and Video Bokeh आदि मिल रहा है। फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड्स का सपोर्ट भी मिल रहा है, इसके अलावा आपको एक अलग से TF कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo