Jio यूज़र्स कैसे हटाएं फ्री कॉलर ट्यून…
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 30-Aug-2019
HIGHLIGHTS
तीन मेथड कर सकते हैं follow
एक SMS से रोक सकते हैं JioTunes
Reliance Jio अपने यूज़र्स को फ्री कॉलर ट्यून की सेवा देता है ये तो हम सभी जानते हैं और यूज़र्स फ्री कॉलर ट्यून सर्विस का उपयोग भी करते हैं। लेकिन अगर आपने भी कोई कॉलर ट्यून सेट कर ली है और अब इस कॉलर ट्यून से बोर हो गए हैं या किसी अन्य कारण से इसे रोकना चाह रहे हैं तो ज़ाहिर है आपको इसे स्टॉप करने का तरीका पता होना चाहिए। इसलिए हम आपको एक नहीं बल्कि तीन तरीके बता रहे हैं, ताकि आप अपनी मर्ज़ी से जब चाहें Jio कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकें।
Survey✅ Thank you for completing the survey!
SMS के ज़रिए ऐसे बंद करें जियो कॉलर ट्यून
- SMS के ज़रिए कॉलर ट्यून बंद करने के लिए यूज़र्स को अंग्रेज़ी में Stop लिख कर 56789 पर भेजें।
- यह मैसेज भेजने के बाद जियोट्यून डीएक्टिवेट हो जाएगी और डीएक्टिवेशन का कन्फर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।
MyJio App के ज़रिए ऐसे बंद करें जियो कॉलर ट्यून
- अपने मोबाइल फोन में MyJio ऐप खोलें।
- मेन्यु में जाकर JioTunes विकल्प को चुनें।
- माय सब्सक्रिप्शन पेज पर जाकर स्क्रीन के बॉटम में दिए गए 'Deactivate JioTune' विकल्प पर टैप करें और इसके बाद डीएक्टिवेशन कन्फर्मेशन पेज पर 'Yes' विकल्प पर टैप करें।
- रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद आपको कन्फर्मेशन का पॉप-अप मिल जाएगा।
IVR पर कॉल कर के ऐसे बंद करें जियो कॉलर ट्यून
- अपने JioMobile से 155223 नंबर डायल करें और IVR को फॉलो करते हुए जियोट्यून डीएक्टिवेट विकल्प को चुनें।
- JioTunes डीएक्टिवेट होने के बाद आपके मोबाइल पर एक डीएक्टिवेशन SMS प्राप्त होगा।