Xiaomi Redmi Note 7 Pro Flipkart और mi.com पर 15 मई को सेल के लिए आयेगा
Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को कई बार सेल के लिए लाया जा चुका है। हालाँकि अगर आप इस मोबाइल फोन को अभी तक खरीद नहीं पाए हैं तो आपको बता देते हैं कि आप आपके पास एक मौक़ा और होने वाला है, इस मोबाइल फोन को यानी Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को आप 15 मई को दोपहर 12:00PM पर सेल में खरीद सकते हैं। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन कि यह सेल Flipkart और Mi.com पर होने वाली है। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को एक 48MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर भी मिल रहा है। इसके अलावा इसे ग्लास बैक डिजाईन दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको एक वाटर-ड्राप नौच भी मिल रही है।
SurveyRedmi Note 7 Pro की कीमत
डिवाइस के बेस वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इस का टॉप मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये में मिलता है।
Redmi Note 7 Pro की खास स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 7 Pro ग्लास बैक और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पर Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है। प्रोसेसर को 11nm प्रोसेस के साथ बनाया गया है और बेहतर गेमिंग के लिए इसमें Adreno 612 GPU दिया गया है।
इसके साथ ही Redmi Note 7 Pro में 6जीबी LPDDR4X रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है, जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 के साथ प्रीलोडेड आता है।
स्मार्टफोन की खासियत इसका 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो Sony IMX586 इमेज सेंसर के साथ आता है। इसमें 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। स्मार्टफोन कई AI डिटेक्शन, AI लाइट ट्रेल और AI पोट्रेट 2.0 मोड के साथ आता है। स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शामिल है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile