इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की अग्रणी कम्पनी-टोरेटो ने अपना नया पावर बैंक-ब्रायो 2 किया लांच । इसकी कीमत 2399 रुपये है। एलईडी डिसप्ले से युक्त ब्रायो 2 न सिर्फ टोरेटो द्वारा पेश पावर बैंक की सूची में नया नाम है बल्कि यह पावर और स्टाइल का शानदार कॉम्बीनेशन है।
इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की अग्रणी कम्पनी-टोरेटो ने अपना नया पावर बैंक-ब्रायो 2 किया लांच । इसकी कीमत 2399 रुपये है। एलईडी डिसप्ले से युक्त ब्रायो 2 न सिर्फ टोरेटो द्वारा पेश पावर बैंक की सूची में नया नाम है बल्कि यह पावर और स्टाइल का शानदार कॉम्बीनेशन है।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
कम्पनी के मुताबिक ब्रायो 2 रखने और उपयोग करने में आसान है। यह हर हालात में हर किसी के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। यह उपयोगकर्ता को गैजेट्स की तेजी से खत्म हो रही बैटरी की समस्या का हल कर देता है क्योंकि यह फास्ट चार्जिंग गुणों से लैस है और एक साथ दो डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है।
ब्रायो 2 की खासियत यह है कि इसमें लगा एलईडी डिसप्ले उपयोगकर्ता को यह बताता रहता है कि पावर बैंक में कितनी बैटरी बची है। इससे पावर बैंक को बार-बार चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती। ब्रायो 2 को कैरी करना आसान है और इसे वॉक के दौरान या फिर काम के दौरान उपयोग में लाया जा सकता है। इसका स्लीक डिजाइन इसे कहीं भी कैरी करने की आजादी प्रदान करता है।
10 हजार एमएएच बैटरी से लैस ब्रायो 2 काफी तेजी से आपके गैजेट्स को चार्ज कर सकता है। आप इसके साथ अपने किन्ही दो 5 वॉल्ट डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैँ।
ब्रायो 2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न सिर्फ डुअल आउटपुट पोर्ट के साथ आता है बल्कि इसमें डुआल इन पुट पोर्ट भी हैं। लिथियम पॉलीमर बैटरी से लैस ब्रायो 2 स्टायलिश काले रंग में उपलब्ध है। ब्रायो 2 की कीमत 2399 रुपये रखी गई है और इसे सभी अग्रणी ई-कामर्स प्लेटफार्म्स के अलावा देश भर के रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।