Sony Xperia XZ3 की तस्वीरें हुईं लीक, बिना नौच, पतले बेज़ेल्स और सिंगल कैमरा से होगा लैस

HIGHLIGHTS

लीक हुई इस तस्वीर के अनुसार, XZ3 की डिस्प्ले के टॉप पर कोई नौच मौजूद नहीं होगा और डिवाइस के बैक पर सिंगल कैमरा दिया जाएगा।

Sony Xperia XZ3 की तस्वीरें हुईं लीक, बिना नौच, पतले बेज़ेल्स और सिंगल कैमरा से होगा लैस

पिछले कई समय से हम आगामी Sony Xperia फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में सुन रहे हैं लेकिन अब आख़िरकार डिवाइस की एक तस्वीर सामने आई है। इस लीक हुई तस्वीर से डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल का पता चलता है, कि आगामी Xperia XZ3 कैसा दिखाई देगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर यह तस्वीरें सही होती हैं तो सोनी के अगले फोन की डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद नहीं होगा। इसके अलावा, डिस्प्ले के चारों ओर मौजूद बेज़ेल्स को पतला बनाने पर भी कंपनी ने ज्यादा मेहनत नहीं की है। डिज़ाइन को देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने स्मार्टफोन के डिज़ाइन को अपडेट करने पर काम नहीं किया है। डिवाइस के बैक पर केवल सिंगल कैमरा दिया गया है, जबकि बाज़ार में सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोंस डुअल-कैमरा सेटअप के साथ पेश किये जा रहे हैं।

Sony के आगामी फ्लैगशिप डिवाइस में सिंगल कैमरा इतनी बुरी खबर भी नहीं है क्योंकि कंपनी इस डिवाइस में बड़े सेंसर उपयोग करने जा रही है। पिछले रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कमेरा मौजूद होगा।

लीक हुई तस्वीर से कैमरा और छोटे ब्लैक सेंसर के लिए डुअल टोन LED फ़्लैश का भी खुलासा हुआ है। सेंसर सोनी की हाइब्रिड फोकस तकनीक के साथ आ सकता है जो फेज़ डिटेक्शन और लेज़र-डिटेक्शन ऑटोफोकस जोड़ता है। इमेज में देखा जा सकता है कि सोनी फोन में भी कैमरा के लिए फिजिकल शटर बटन ऑफर कर रहा है जो कि कंपनी का सिग्नेचर फीचर रहा है।

स्पेक्स की बात करें तो Xperia XZ3 में 5.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, 3.5mm ऑडियो जैक और 3,240mAh की बैटरी दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और एड्रेनो 630 GPU से लैस है। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा और जल्द ही इसे एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से इस फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि स्मार्टफोन को आगामी IFA 2018 के दौरान बर्लिन, जर्मनी में लॉन्च किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo