HIGHLIGHTS
LG V20 स्मार्टफोन को 2016 में लॉन्च किया गया था, इसका मतलब है कि इस डिवाइस को यह अपडेट मिलने में काफी देरी हुई है। हालाँकि आख़िरकार अब इसे एंड्राइड Oreo 8.0 का अपडेट मिल ही गया है।
LG V20 स्मार्टफोन को 2016 में लॉन्च किया गया था, इसका मतलब है कि इस डिवाइस को यह अपडेट मिलने में काफी देरी हुई है। हालाँकि आख़िरकार अब इसे एंड्राइड Oreo 8.0 का अपडेट मिल ही गया है। हालाँकि इतना पुराना डिवाइस होने के बाद भी इस डिवाइस को यह अपडेट मिलने में हुई देरी कंपनी की लापरवाही ही दिखाती है। हालाँकि देर से ही सही अब इस डिवाइस को यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है। 25,000 रूपये की कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोंस
Surveyइस अपडेट के साइज़ की बात करें तो यह लगभग 1.6GB का है, और इसका बिल्ड नंबर V20c-JUL-06-2018 है। अभी यह अपडेट मात्र दक्षिण कोरिया में मिलने वाले LG V20 स्मार्टफोंस के लिए ही जारी किया गया है, इसमें मॉडल नंबर F800L, F800K और F800S आते हैं।
आमतौर पर भी ऐसा ही देखा गया है कि LG सबसे पहले किसी भी अपडेट को दक्षिण कोरिया में ही लागू करता है, इसके बाद इसे दुनिया के अन्य देशों तक ले लाया जाता है। इस नए कदम को देखकर लग रहा है कि जल्द ही इस डिवाइस के कुछ अन्य मॉडल्स को भी यह अपडेट जल्द ही मिल सकता है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile