ये नए अपडेट्स फोंस के लिए नए फीचर्स, फिक्सेज़, इम्प्रूव्ड टैग्स और ऐप ड्रावर में नई इंस्टाल केटेगरीज़ आदि लेकर आते हैं। इनमें से कुछ फीचर्स OnePlus 5 और 5T के लिए जारी किए गए अपडेट्स में भी शामिल हैं।
OnePlus 3 and 3T getting new open beta software: OnePlus 3 और 3T को लेटेस्ट ओपन बीटा सॉफ्टवेर प्राप्त होना शुरू हो गया है जो नए फिक्सेज़ और अपडेट्स लेकर आता है। OnePlus 3 को ऑक्सीजन OS ओपन बीटा 39 प्राप्त हो रहा है जबकि OnePlus 3T के लिए ऑक्सीजन OS बीटा 30 जारी किया जा रहा है। ओपन बीटा सॉफ्टवेर पाठ पर मौजूद यूज़र्स को यह अपडेट OTA अपडेट के रूप में प्राप्त होगा जबकि स्टेबल पाथ पर मौजूद यूज़र्स को ओपन बीटा प्रोग्राम प्राप्त करने के लिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसमें फैक्ट्री रिसेट और साइडलोड शामिल है।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
ये नए अपडेट्स फोंस के लिए नए फीचर्स, फिक्सेज़, इम्प्रूव्ड टैग्स और ऐप ड्रावर में नई इंस्टाल केटेगरीज़ आदि लेकर आते हैं। इनमें से कुछ फीचर्स OnePlus 5 और 5T के लिए जारी किए गए अपडेट्स में भी शामिल हैं।
ओपन बीटा प्रोग्राम पर होने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। इसके फायदे ये होते हैं कि यूज़र्स को ने सोफ्टवेयर अपडेट्स और फीचर्स प्राप्त होते रहते हैं। हालांकि ओपन बीटा सॉफ्टवेर रेगुलर वर्जन से कम स्टेबल होता है।
OnePlus 3 की बात करें तो इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर एड्रेनो 530 GPU के साथ मौजूद है। इस क्वाड कोर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.35GHz है। इसके अलावा डिवाइस में 6GB की रैम के साथ 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज में से चुनाव करने का विकल्प मिलता है। इस स्मार्टफ़ोन में 16MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, यह एक सैमसंग का f/2.0 अपर्चर वाला सेंसर है। इसमें के बड़ी बैटरी भी दी गई है। यह 3400mAh की बैटरी से लैस है जो डैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile