कंपनी ने इन दोनों पॉवर बैंक्स की कीमत में Rs 100 की बढ़ोतरी की है जिसके बाद 10,000mAh की कैपेसिटी के साथ आने वाला पॉवर बैंक अब Rs 899 और 20,000mAh की कैपेसिटी वाला पॉवर बैंक Rs 1,599 की कीमत में उपलब्ध है।
Xiaomi ने पिछले साल नवम्बर में “मेड इन इंडिया” Power Bank 2i को लॉन्च किया था। यह डिवाइस 10,000mAh और 20,000mAh की कैपेसिटी में आता है और इनकी कीमत क्रमश: Rs 799 और Rs 1,499 है। अब कंपनी ने इन दोनों पॉवर बैंक्स की कीमत में Rs 100 की बढ़ोतरी की है जिसके बाद 10,000mAh की कैपेसिटी के साथ आने वाला पॉवर बैंक अब Rs 899 और 20,000mAh की कैपेसिटी वाला पॉवर बैंक Rs 1,599 की कीमत में उपलब्ध है।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
Xiaomi इंडिया के स्पोकपर्सन ने बताया कि टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव होने के कारण हमें अपनी Mi Power Bank 2i सीरीज़ की कीमत बढ़ानी पड़ी है। Mi.com, Flipkart और Amazon इंडिया पर ये डिवाइसेज नई कीमत के साथ लिस्टेड हैं। शुरुआत में इन डिवाइसेज को केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Mi होम स्टोर्स द्वारा ही खरीदा जा सकता था लेकिन बाद में ये पॉवर बैंक्स Flipkart और Amazon पर भी उपलब्ध कर दिए गए हैं। Paytm Deals: इन प्रोडक्ट्स पर Paytm दे रहा है दमदार ऑफर्स
याद दिला दें, यह पॉवर बैंक डुअल USB आउटपुट और टू-वे क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता है। ये पॉवर बैंक्स नौ सर्किट चिप प्रोटेक्शन लेयर्स के साथ आते हैं जिनमें टेम्प्रेचर रेजिस्टेंस, प्रोटेक्शन फ्रॉम शोर्ट सर्किट, प्रोटेक्शन फ्रॉम इनकरेक्ट इंसर्शन, इनपुट ओवरवोल्टेज प्रोटेक्शन, PTC प्रोटेक्टिव सर्किट आदि शामिल हैं।
ये दोनों डिवाइसेज लोअर पॉवर डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं जैसे ब्लूटूथ हेडसेट्स और फिटनेस बैंड आदि। 10,000mAh की कैपेसिटी के साथ आने वाला Mi Power Bank 2i हाई-डेंसिटी लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आता है और 90 प्रतिशत तक की कन्वर्सेशन रेट ऑफर करता है। इस पॉवर बैंक की असल कैपेसिटी 6500mAh है और इसे एनोडाइज़ एल्युमीनियम एलाय केस से बनाया गया है। 10,000mAh कैपेसिटी का पॉवर बैंक 14.2mm पतला है और इसका वज़न 240 ग्राम है।