Meizu 15, Meizu 15 Lite और Meizu 15 Plus इसी महीने 22 तारीख को किये जा सकते हैं पेश
पिछले काफी समय से सामने आ रहा है कि Meizu अपनी 15वीं एनिवर्सरी के मौके पर कुछ नए डिवाइस लॉन्च कर सकता है। अब सामने आ रहा है कि इन स्मार्टफोंस को 22 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले काफी समय से सामने आ रहा है कि Meizu अपनी 15वीं एनिवर्सरी के मौके पर कुछ नए डिवाइस लॉन्च कर सकता है। अब सामने आ रहा है कि इन स्मार्टफोंस को 22 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि Meizu अपनी Meizu 15 लाइनअप को चीन के Wuzhen Internet International Conference Center में लॉन्च कर सकता है। इस इवेंट को वहां के लोकल समय के अनुसार 7:30PM पर शुरू किया जाएगा, इसके अलावा अगर भारत में इस समय की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि भारतीय समय के अनुसार यह 5:00PM पर लॉन्च किया जाने वाला है।
Surveyअपने इस इवेंट में कंपनी की ओर से उसके तीन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है- इन तीन स्मार्टफोंस में Meizu 15, Meizu 15 Lite और Meizu 15 Plus स्मार्ट[फोंस शामिल हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि Meizu 15 ऐसा पहला स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे कंपनी की ओर से 2018 में पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसके डिजाईन को लेकर पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है, इस डिवाइस में एक मॉडर्न डिजाईन के साथ साथ एक फुल मेटल की केसिंग, ड्यूल कैमरा सेटअप और एक फिजिकल होम बटन होने वाला है।

Paytm Deals: इन हेडफोंस पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स
अगर हम मिज़ू 15 लाइट स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसे लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है, इस डिवाइस को एक 5.46-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह एक FHD+ पैनल होने वाला है, जो 2160×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगी। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को तीन अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जो 3GB रैम 32GB स्टोरेज, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज से लैस हो सकते हैं। फोन में सैमसंग के एक्सीनोस चिपसेट या स्नेपड्रैगन चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। फोन में एक 12-मेगापिक्सल के कैमरा के साथ एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी होने की भी आस है।

अगर हम प्लस वैरिएंट की चर्चा करें तो इस डिवाइस को लेकर भी काफी कुछ सामने आ चुका है, आपको बता दें कि कंपनी इसे एक 5.95-इंच की AMOLED 2560×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके आपको एक 3,430mAh क्षमता की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने के भी आसार हैं।

Paytm Deals: इन हेडफोंस पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स
वहीँ अगर Meizu 15 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें एक 5.46-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इसके अलावा इसमें एक 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बो होता है।
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile