Xiaomi Mi TV 4, Mi TV 4A Flipkart और मी.कॉम पर आज फ्लैश सेल के लिये होंगे उपलब्ध

HIGHLIGHTS

Mi TV टीवी AI आधारित इंटरफेस के साथ आ रहा है जिसे पैचवॉल कहते हैं।

Xiaomi Mi TV 4, Mi TV 4A Flipkart और मी.कॉम पर आज फ्लैश सेल के लिये होंगे उपलब्ध

शाओमी के Mi TV 4, Mi TV 4A मॉडल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर फ्लैश सेल के लिये उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उपभोक्ता Mi  होम स्टोर्स से भी इन डिवाइसों को खरीद सकते हैं। हालांकि फ्लैश सेल होने की वजह से स्टॉक लिमिटेड ही होगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

शाओमी का कहना है ये टेलिविजन 500,000 घंटे से ज्यादा कंटेंट ऑफर करते है,जिसमें करीब 80 फीसदी कंटेंट फ्री होगा, जो Hotstar, Voot, Voot Kids, Sony Liv, Hungama Play, Zee5, Sun NXT, ALT Balaji, Viu, TVF, और Flickstree जैसे पार्टनर्स के जरिये ऑफर की जाएगी, ये कंटेंट 15 भाषाओं मे उपलब्ध होंगे। Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

भारत में 43 इंच के Mi TV 4A की कीमत 22,999 रुपये होगी, जबकि  32 इंच का Mi TV 4A इस फ्लैश सेल में 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Mi TV 4A मॉडल जियो फाई कनेक्शन के साथ 2,200 रुपये के तत्काल कैशबैक ऑफर के साथ आ रहा है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये 43 इंच के फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) के साथ आ रहा है, जबकि 32 इंच का मॉडल 1366×768 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले से लैस है। दोनों डिस्प्ले पैनल में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट मौजूद हैं। दोनों Mi TV 4A मॉडल एमलॉजिक क्वॉड कोर SoC द्वारा संचालित है। साथ ही, ये 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्चोरेज से लैस हैं।

Mi TV 4 की कीमत भारत में 39,999 रुपये है और 55 इंच का ये डिवाइस अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले से लैस है। लॉन्च ऑफर के तहत शाओमी ने घोषणा की है कि खरीदारों को 3 महीने के लिये Sony Liv और हंगामा प्ले के लिये फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, साथ ही Mi IR केबल और ऑन साइट इस्टॉलेशन भी फ्री होगा। टीवी के साथ आने वाल 11 बटन से लैस Mi रिमोट टेलिविजन के अलावा सेटअप बॉक्स को भी कंट्रोल करने के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi TV 4 मॉडल 4K रिजॉल्यूशन, HDR और LED डिस्प्ले से लैस है और इसकी मोटाई 4.9mm है। इसका पैनल 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 8ms रिस्पॉन्स टाइम ऑफर करता है। ये टीवी 64 बिट क्वॉड कोर एम्लॉजिक कॉर्टेक्स A53 SoC द्वारा संचालित है और इसमें Mali-T830 ग्राफिक्स मौजूद है। Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

ये 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। ये डॉल्बी+DTS सिनेमा ऑडियो के साथ 2 8W डक्ट इनवर्टेड स्पीकर फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें भारतीय बाजार के लिये शाओमी का AI संचालित पैचवॉल UI भी मौजूद है। 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo