HIGHLIGHTS
Saruhashi तापमान, pH स्तर और क्लोरिनिटी के आधार पर पानी में कार्बोनिक एसिड की एकाग्रता को सही ढंग से मापने वाली पहली वैज्ञानिक थीं।
आज गूगल ने जापान की वैज्ञानिक Katsuko Saruhashi के 98वें जन्मदिन पर डूडल के ज़रिए सम्मानित किया। Katsuko Saruhashi का जन्म 22 मार्च, 1920 को टोक्यो में हुआ था और वो भू-रसायन पर रिसर्च करने वाली वैज्ञानिक के रूप में प्रसिद्ध हैं।
SurveyKatsuko Saruhashi का कहना था कि, “ऐसी बहुत ऐसी महिलाएं मौजूद हैं जो एक अच्छी वैज्ञानिक बन सकती हैं। मैं वो दिन देखना चाहती हूँ जिस दिन महिलाएं विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में पुरुषों के बराबर योगदान देंगी।“
Paytm मॉल पर इन टेलिविज़ंस पर मिल रहे ख़ास ऑफर्स
Saruhashi तापमान, pH स्तर और क्लोरिनिटी के आधार पर पानी में कार्बोनिक एसिड की एकाग्रता को सही ढंग से मापने पहली वैज्ञानिक थीं।
जानिये 5 हजार से 20 हजार तक की कीमत में आने वाले सबसे शानदार स्मार्टफोंस के बारे में
गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा, “आज Dr Katsuko Saruhashi के 98वें जन्मदिन पर उनके विज्ञान में दिए योगदान और युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा देने के लिए हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।“ Dr Katsuko Saruhashi पहली ऐसी महिला थीं जिन्हें 1957 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्यो से केमिस्ट्री में डोक्टोरेट डिग्री दी गई।