HIGHLIGHTS
आपको ये डाटा मिल रहा है या नहीं इस बारे में आप माईजियो ऐप में जाकर चेक कर सकते हैं.
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अब 10GB डाटा बिलकुल फ्री दे रही है. हालाँकि कंपनी ये डाटा सिर्फ कुछ चुने हुए ग्राहकों को ही दे रही है. इस डाटा को कंपनी फ्री ऐड-ऑन पैक के तौर पर दे रही है.
Surveyयह एक्स्ट्रा 10GB डाटा जियो अपने आप दे रही है. कुछ ग्राहकों को यह मिला है, और कुछ को यह नहीं मिला है. Telecom Talk के अनुसार, यह ऑफर 27 मार्च को ख़त्म हो रहा है. बता दें कि, यह डाटा सबको नहीं मिल रहा है तो इसके लिए कस्टमर केयर पर कॉल करने का भी कोई फ़ायदा नहीं है. साथ ही कुछ यूजर्स में बताया है कि, उन्होंने अपने जियो नंबर से 1299 पर कॉल करके भी यह डाटा पाया है. हालाँकि हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ है.
एक खास बात और है, यह 10GB डाटा तब ही कोई इस्तेमाल कर पायेगा, जब वह अपना रोजाना का डाटा लिमिट ख़त्म कर लेगा.