Huawei P20, P20 Plus के लॉन्च से पहले इमेज लीक, ट्रिपल रियर कैमरा से हो सकते हैं लैस

HIGHLIGHTS

आगामी P20 सीरीज़ स्मार्टफोंस 27 मार्च को पेरिस में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.

Huawei P20, P20 Plus के लॉन्च से पहले इमेज लीक, ट्रिपल रियर कैमरा से हो सकते हैं लैस

हुवावे ने MWC 2018 में अपने आगामी P20 सीरीज़ स्मार्टफोंस को पेश नहीं किया, इसे 27 मार्च को पेरिस में एक इवेंट के दौरान लॉन्च करने की उम्मीद है. लॉन्च से पहले इस फोन की तस्वीर लीक हो गई है. इन प्रोडक्ट्स पर आज मिल रहे हैं खास ऑफर्स

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लीकस्टर इवान ब्लास ने लीक इमेज पोस्ट कर इसे Huawei P20 का नाम दिया है. स्मार्टफोन की तस्वीर से इसके डिजाइन का खुलासा होता है, लीक इमेज में ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है, जबकि अफवाह है ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा.

पहले एक रेंडर लीक में ये कहा गया कि Huawei P20  और P20 plus ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. ये संभव है कि ब्लास द्वारा पोस्ट की गई इमेज Huawei P20 Lite हो सकता है. इस फोन के डिस्प्ले के टॉप पर  iPhone X की तरह नॉच होने की उम्मीद है. ये हैंडसेट 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले के साथ आ सकता है और फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के निचले हिस्से में होने की उम्मीद है. फोन का बैक साइड ग्लास का हो सकता है.

इसके अलावा, स्लैशलीक्स ने P20  और P20 Plus के रियर पैनल के बारे में ट्वीट किया है. रेंडर से पता चलता है कि इसमें ग्लास रियर पैनल हो सकता है. साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा के वर्टिकली प्लेस होने की भी संभावना है.  

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo