जियो ने फिर पेश किया कैशबैक ऑफर, दे रहा है Rs. 799 तक का कैशबैक

HIGHLIGHTS

जियो का ये कैशबैक ऑफर सिर्फ प्रीपेड नंबर्स के लिए ही उपलब्ध है. साथ ही यह सिर्फ उनको मिलेगा जिन्होंने प्राइम मेम्बरशिप ले रखी है.

जियो ने फिर पेश किया कैशबैक ऑफर, दे रहा है Rs. 799 तक का कैशबैक

जियो एक बार फिर से अपने प्राइम मेम्बेर्स के लिए के कैशबैक ऑफर लेकर आया है. जियो का यह ऑफर Rs. 398 या उससे ज्यादा कीमत के रिचार्ज पर उपलब्ध है. इसके जरिये यूजर को Rs. 799 का लाभ मिलेगा, जिसके तहत रिचार्ज वाउचर्स और वॉलेट कैशबैक मिल रहा है. जियो को यह ऑफर 15 फरवरी 2018 तक उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट

इस ऑफर के तहत जब यूजर Rs. 398 से उससे ज्यादा का रिचार्ज 1 से 15 फरवरी के बीच करवाता है तो उसे दो तरह से कुल Rs. 799 की कीमत का फ़ायदा मिलता है.

उसे Rs. 400 की कीमत के कैशबैक वाउचर्स मिलते हैं. उसे Rs. 50 की कीमत के कुल 8 वाउचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही यूजर Rs. 399 का कैशबैक वॉलेट में मिलता है.

यह कैशबैक MobiKwik, Paytm, Amazon Pay, PhonePe, Freecharge और Axis Pay वॉलेट में से किसी एक में ही मिल सकता है. 

नोट: जियो के इस रिचार्ज को करने से पहले शर्तों और नियमों को अच्छे से जान लें. साथ ही पूरी प्रक्रिया को भी ठीक से समझ लें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo