जियो ने रिपब्लिक डे 2018 ऑफर पेश किया, मौजूदा प्लान्स में अब मिलेगा ज्यादा डाटा

HIGHLIGHTS

जियो के जिन प्लान्स में पहले रोजाना 1GB डाटा मिलता था, अब उनमें 1.5GB डाटा मिलेगा और जो पहले रोजाना 1.5GB डाटा के साथ आते थे वो अब रोजाना 2GB डाटा देंगे. यह ऑफर 26 जनवरी से शुरू होगा.

जियो ने रिपब्लिक डे 2018 ऑफर पेश किया, मौजूदा प्लान्स में अब मिलेगा ज्यादा डाटा

रिलायंस जियो ने अब अपने यूजर्स के लिए के नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का नाम रिपब्लिक डे 2018 रखा गया है और यह 26 जनवरी से शुरू होगा. इस नए ऑफर के तहत जियो के जिन प्लान्स में पहले रोजाना 1GB डाटा मिलता था, अब उनमें रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा और जो पहले रोजाना 1.5GB डाटा के साथ आते थे वो अब रोजाना 2GB डाटा देंगे. यह ऑफर 26 जनवरी से शुरू होगा. हालाँकि प्लान्स की कीमतों और वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह सब ऑफर्स प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

इसका मतलब है कि, Rs 149, Rs 349, Rs 399 और Rs 449 की कीमत वाले प्लान्स में अब 1.5GB डाटा रोजाना मिलेगा, जबकि इनकी वैलिडिटी 28, 70, 84 और 91 दिन है. ऐसे ही  Rs 198, Rs 398, Rs 448 और Rs 498 की कीमत वाले प्लान्स में अब रोजाना 2GB डाटा मिलेगा, इनकी वैलिडिटी 28, 70, 84 और 91 दिन रहेगी.

इसके साथ ही जियो ने एक नया प्लान भी पेश किया है जिसकी कीमत Rs. 98 है, इसमें अनलिमिटेड फ्री कालिंग, 2GB डाटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo