HIGHLIGHTS
Rs. 149 की कीमत वाले पैक में कुल 28GB डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है.
रिलायंस जियो ने अभी नए साल के मौके पर भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपने कुछ नए प्लान्स पेश किये थे. अब जियो ने एक बार फिर अपने यूजर्स के फायदे के लिए अपने Rs. 199 की कीमत वाले प्लान को और सस्ता कर दिया है.
Surveyदरअसल अब कंपनी ने Rs. 199 की कीमत वाले प्लान को Rs. 50 और सस्ता कर दिया है. अब इस प्लान को सिर्फ Rs. 149 में पाया जा सकता है. हालाँकि इसके तहत अब भी रोज़ाना 1GB डाटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिलेगी.
इस प्लान की वैलिडिटी के बारे में बात करें तो यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध रहेगा, साथ ही इसमें कुल 28GB 4G डाटा भी मिलेगा. इसके तहत