वोडाफोन ने 198 रुपए में पेश किया अनलिमिटेड वॉयस और डाटा प्लान

HIGHLIGHTS

इस नए प्लान के तहत 198 रुपए में अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉल, फ्री रोमिंग और प्रतिदिन 1GB डाटा मिलेगा

वोडाफोन ने 198 रुपए में पेश किया अनलिमिटेड वॉयस और डाटा प्लान

भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, वोडाफोन इंडिया ने छुट्टियों की खुशी बढ़ाते हुए प्रीपेड ग्राहकों के लिए 198 रुपये की कीमत पर एक नए पैक की घोषणा की है. सिर्फ198 रुपए में यह सबसे नया और सबसे सस्ता प्लान है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह पैक अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉल के साथ प्रतिदिन 1GB डाटा की पेशकश सिर्फ198 रुपए में करता है. साथ ही ग्राहक भारत में रोमिंग के दौरान अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का लाभ उठा सकेंगे.

इस पैक के तहत हर दिन100  एसएमएस भी फ्री मिलता है. इस पैक की वैलिडिटी28 दिनों की है और ये सभी 4G सर्किल में उपलब्ध है. नए ग्राहक229 रुपए का रिचार्ज करा कर वोडाफोन के सुपरनेट 4G नेटवर्क पर इन सभी फायदों का आनंद उठा सकते हैं.

लेटेस्ट अनलिमिटेड ऑफर की शुरुआत करते हुए अवनीश खोसला, (एसोसिएट डायरेक्टर – कंज्यूमर बिजनेस, वोडाफोन इंडिया) ने कहा, “वोडाफोन में हमलोगों ने हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ मूल्य मुहैया कराने में यकीन किया है। हमें अपने नए प्लान की पेशकश का एलान करते हुए खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि यह वॉयस और डाटा दोनों के जरिए हमारे ग्राहकों को कनेक्टेड रहने में मदद करेगा.” 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo