वोडाफोन ने खासतौर से बिहार और झारखण्ड के लिए पेश किया Rs 179 का सुपर प्लान

HIGHLIGHTS

वोडाफोन के Rs 179 सुपर पलान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, रोमिंग में फ्री कॉल्स और अनलिमिटेड 2G डाटा मिल रहा है. इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है.

वोडाफोन ने खासतौर से बिहार और झारखण्ड के लिए पेश किया Rs 179 का सुपर प्लान

वोडाफोन ने अपना नया प्रीपेड प्लान पेश करा है जिसे सुपर प्लान कहा जा रहा है, इसकी कीमत Rs 179 है. इस रिचार्ज के अंतर्गत अनलिमिटेड 2G डाटा, फ्री नेशनल रोमिंग और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स फ्री हैं. इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है. यह रिचार्ज अभी बिहार और झारखण्ड के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस प्लान को सभी रिटेल आउटलेट्स और माय वोडाफोन ऐप द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह ध्यान रखना होगा कि इस रिचार्ज के साथ कुछ नियम और शर्ते शामिल हैं. यह अनलिमिटेड डाटा केवल 2G नेटवर्क के लिए है. साथ ही, इस रिचार्ज के अंतर्गत आप एक दिन में केवल 250 मिनट और एक हफ्ते में 1,000 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं और यह लिमिट खत्म होने के बाद 30p प्रति मिनट की कॉल दर चलेगी. इस रिचार्ज की वैधता में ग्राहक अधिकतम 300 अलग नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं अगर यह लिमिट पार होती है तो कॉल दर प्रति मिनट रहेगी. 

इससे पहले वोडाफोन ने असम और उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों के लिए अपना सुपर प्रीपेड प्लान पेश किया था. इस प्लान की कीमत भी Rs 179 थी, हालाँकि, इस प्लान में अलग बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान के अंतर्गत यूज़र को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, फ्री रोमिंग और 1GB 4G/3G/2G डाटा मिलता है. इस प्लान में SMS दर 25p प्रति SMS हो जाती है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo