HIGHLIGHTS
Xiaomi Mi Note 3 लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे DxOMark ने रेट किया है और यह शाओमी का अब तक का हाई स्कोर है.
Xiaomi Mi Note 3 लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे DxOMark ने रेट किया है और यह शाओमी का अब तक का सबसे हाई स्कोर पाने वाला स्मार्टफ़ोन है.
SurveyMi Note 3 को कुल स्कोर 90 मिला है जो इसे HTC U11 के बराबर रखता है. अगर हम आगे देखें तो फ़ोटोज़ के लिए 94 और वीडियो के लिए 82 स्कोर देखने को मिलता है.
Xiaomi Mi Note 3 की रिलाएबल और तेज़ ऑटोफोकस के लिए तारीफ की गई है, ज़ूम योग्यता और अच्छा बोकेह इफ़ेक्ट शामिल है लेकिन तस्वीरों में नोइज़ के लिए पॉइंट्स की कमी देखी गई है. वीडियो की खराब समीक्षा के लिए आलोचना की गई है.
हाल ही में कंपनी ने Xiaomi Mi Max Prime के लिए MIUI 9 ग्लोबली जारी किया है. Xiaomi Mi Max Prime वर्जन अपडेट का नाम V9.1.2.0.NBDMIEI है और इस पैकेज का साइज़ 1.5 GB है. MIUI 9 शाओमी यूज़र्स के नए फीचर्स लेकर आता है जिसमें स्प्लिट स्क्रीन, ऐप्स के लिए सर्च, डुअल ऐप्स और नया असिस्टेंट आदि शामिल हैं.