HIGHLIGHTS
यह डिवाइस 32GB और 64GB के स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
हाल ही में लॉन्च हुआ Honor 7X स्मार्टफोन जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इस स्मार्टफोन को आप खासतौर से अमेज़न द्वारा खरीद सकते हैं. यह डिवाइस 7 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
SurveyHonor 7X में 15.06 CM की डिस्प्ले मौजूद है जो 1080X2160 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट, एंड्राइड 7.0, EMUI 5.1 और 4GB रैम से लैस है. यह डिवाइस 32GB और 64GB के स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में 3340mAh की बैटरी मौजूद है और यह डिवाइस एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर करता है. कैमरे की बात की जाए तो यह डिवाइस 16MP+2MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है.
यह डिवाइस ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में आता है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-fi 802.11b/g/n, 2.4 GHz, सपोर्ट HT20/ht40, wI-fI डायरेक्ट, हुवावे शेयर, Wi-Fi हॉटस्पॉट, Wi-Fi ब्रिज, ब्लूटूथ BT4.1+BLE, USB 2.0, GPS/AGPS/Glonass ऑफर करता है.