जियो का नया ऑफर, ऐसे पायें जियो का 100 GB एडिशनल 4G डाटा, लेकिन ये है शर्त

HIGHLIGHTS

इस ऑफर के तहत जो ग्राहक नया Oppo हैंडसेट खरीदेंगे और 399 रुपये से उससे अधिक का रिचार्ज करेंगे, उन्हें 100 GB तक का अतिरिक्त डेटा मिलेगा.

जियो का नया ऑफर, ऐसे पायें जियो का 100 GB एडिशनल 4G डाटा, लेकिन ये है शर्त

चीन की हैंडसेट निर्माता Oppo ने सोमवार को दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की, ताकि नए खरीदारों को विशेष डेटा लाभ मुहैया कराया जा सके. नए ऑफर के तहत जो ग्राहक नया Oppo हैंडसेट खरीदेंगे और 399 रुपये से उससे अधिक का रिचार्ज करेंगे, उन्हें 100 GB तक का अतिरिक्त डेटा मिलेगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने एक बयान में कहा, "Oppo में हम ग्राहक की संतुष्टि और उन्हें सबसे बढ़िया अनुभव मुहैया कराने पर विशेष जोर देते हैं. इस भागीदारी के साथ हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में सफल होंगे."

यह ऑफर Oppo के सभी 4G स्मार्टफोन्स पर लागू होगा. 

कंपनी ने पिछले महीने F5 स्मार्टफोन बाजार में उतारा था, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता की क्षमता से लैस है. इसमें 6 इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन है और इसका एसपैक्ट रेसियो 16:9 है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo