Sony Xperia फोन की खरीद पर आईडिया का 60 GB 4G डेटा

HIGHLIGHTS

इस खास ऑफर में आईडिया के प्रीपेड ग्राहकों को 300 रुपये और उससे अधिक के शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर अलग से 10 GB 4G डाटा दिया जाएगा.

Sony Xperia फोन की खरीद पर आईडिया का 60 GB 4G डेटा

आईडिया सेल्युलर ने सोनी इंडिया के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनजर Sony Xperia R1 Plus और R1  स्मार्टफोन की खरीद पर 4G डेटा ऑफर देने की घोषणा की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जो आईडिया उपयोगकर्ता Sony Xperia R1 Plus और R1 स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर 60 GB 4G डेटा मिलेगा. यह प्लान उनके मौजूदा वॉयस और डेटा फायदे में अलग से दिया जाएगा. Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 और R1 स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आईडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी, शशि शंकर ने कहा, "हमें सोनी इंडिया का साझेदार बनकर काफी खुशी हो रही है. इस साझेदारी के जरिए हम अपने ग्राहकों को बेहतर 4G सुविधा देने में सक्षम होंगे. इस साझेदारी के तहत सोनी के नए Xperia R1 Plus और R1 स्मार्टफोन पर भारी भरकम 60 GB डेटा दिया जाएगा."

इस खास ऑफर में आईडिया के प्रीपेड ग्राहकों को 300 रुपये और उससे अधिक के शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर अलग से 10 GB 4G डेटा दिया जाएगा. 

ग्राहक इस भारी भरकम ऑफर का लाभ सोनी सेंटर और बड़े मोबाइल स्टोर पर जाकर उठा सकते हैं. इसकी पूर्व बुकिग पांच नवंबर से शुरू हो चुकी है. 

यह ऑफर केवल 10 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा. Xperia R1 Plus और R1 में 5.2 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है. इसमें 13 मेगा पिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा भी दिया गया है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo