जियो के इस प्लान के तहत मिलता है 750GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग

HIGHLIGHTS

जियो के इस प्लान के तहत अनलिमिटेड SMS की सुविधा के साथ ही जियो एप्स का अनलिमिटेड एक्सेस भी मिलता है.

जियो के इस प्लान के तहत मिलता है 750GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग

जियो ने हाल फिलहाल में ही बाज़ार में मौजूद अपने कई प्लान्स में कुछ बदलाव किये हैं. साथ ही कुछ नया प्लान्स भी पेश किये हैं. अगर आपको बार-बार रिचार्ज करना पसंद नहीं है और आप चाहते हैं कि आप एक बार रिचार्ज करने और आपको एक साल तक डाटा और कालिंग जैसी सभी सुविधाओं का फ़ायदा हो, तो जियो का ये प्लान आपको जरुर पसंद आएगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दरअसल जियो ने सभी तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए, अपने प्लान्स पेश किये हैं. ऐसे में जियो ने एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान भी पेश किया है. इस प्लान में यूजर को 360 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही यूजर को इसके तहत 750GB डाटा मिलता है. इस प्लान की कीमत Rs. 9999 रखी गई है.

750GB 4G डाटा के अलावा इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिलती है. साथ ही यह इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड SMS की सुविधा भी दी गई है. इस प्लान में जियो एप्स का भी अनलिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकता है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo