HIGHLIGHTS
यह प्लान वोडाफोन प्री-पेड से पोस्टपेड में जाने वाले ग्राहकों के लिए है. वैसे इस प्लान की कीमत 499 रूपए है लेकिन दिवाली के मौके पर कंपनी इस पर 100 रूपए का डिस्काउंट दे रही है.
वैसे तो दिवाली के मौके पर सभी टेलीकॉम कंपनियाँ नए-नए प्लान्स पेश कर रही हैं. अब हम बात कर रहे हैं वोडाफोन की. वोडाफोन 399 रूपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 90GB 4G डाटा ऑफर कर रहा हिया और इस प्लान की वैधता 6 महीनों की है.
Surveyयह प्लान केवल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है लेकिन सभी पोस्टपेड ग्राहक इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते हैं. यह प्लान केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो प्री-पेड से पोस्टपेड में पोर्ट ट्रांसफर करवाते हैं.
इस प्लान की कीमत 499 रूपए है लेकिन दिवाली के अवसर पर कंपनी इस प्लान पर 100 रूपए का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद ग्राहक इस प्लान का फायदा 399 रूपए में उठा सकते हैं. अगर आप अपने वोडाफोन नंबर पर बेस्ट ऑफर्स जानना चाहें तो *111*1*1# डायल करके अपने ऑफर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वोडाफोन का यह नया प्लान रिलायंस जियो और एयरटेल के Rs 399 प्लान को टक्कर देता है. जियो और एयरटेल के इन प्लान्स में भी ऐसे डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर्स मिलते हैं.
एयरटेल अपने Rs 399 के प्लान में 84GB 4G डाटा ऑफर करता है, जिसमें प्रतिदिन 1GB डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD वोइस कॉल्स भी मिलती हैं.