एक्सक्लूसिव: कुछ दिनों में फिर से शुरू होगी जियोफ़ोन की प्री-बुकिंग

HIGHLIGHTS

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जियोफ़ोन की प्री-बुकिंग कुछ दिनों में फिर से शुरू होगी. इसके साथ ही जियो दिवाली तक 6 मिलियन जियोफ़ोन यूनिट्स यूजर्स को दे देगा.

एक्सक्लूसिव: कुछ दिनों में फिर से शुरू होगी जियोफ़ोन की प्री-बुकिंग

रिलायंस जियो के 4G VoLTE फीचर फ़ोन को पहली प्री-बुकिंग के दौरान अगर आप बुक नहीं कर पाए हैं तो यह खबर जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. दरअसल हमें जानकारी मिली है कि, आने वाले कुछ दिनों में जियोफ़ोन की प्री-बुकिंग एक बार फिर शुरू हो जाएगी. यह जानकारी डिजिट को कंपनी के एक सोर्स ने दी है. फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जियोफोन की पहले फेज की प्री-बुकिंग पिछले महीने की गई थी, और लगभग 6 मिलियन जियोफ़ोन की बुकिंग की गई थी. वैसे बता दें कि, इस फ़ोन की प्री-बुकिंग करने के लिए यूजर को जियो की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुकिंग करनी होगी.

जियोफ़ोन वैसे तो फ्री है,लेकिन इसको लेने के लिए यूजर को Rs 1,500 का रिफंडेबल सिक्यूरिटी डिपाजिट जमा करना होगा. प्री-बुकिंग के समय यूजर को Rs 500 का भुगतान करना होगा और जियोफ़ोन की डिलीवरी के समय Rs 1,000 का भुगतान करना होगा.

JioPhone की वेबसाइट पर मौजूद T&C पॉलिसी के अनुसार, JioPhone यूज़र्स को एक साल के लिए कम से कम Rs 1,500 या तीन साल के लिए Rs 4,500 का रिचार्ज करना होगा. इसका मतलब हर महीने यूज़र्स को Rs 125 का रिचार्ज करना होगा. अगर JioPhone यूज़र्स इस न्यूनतम रिचार्ज की स्थिति का अनुपालन करने में विफल रहते हैं, तो उनसे 'अर्ली रिटर्न' शुल्क लिया जाएगा और ग्राहक की पूर्व अनुमति के बिना Jio को फीचर फोन को पुनः प्राप्त करने का अधिकार होगा. Jio का 'अर्ली रिटर्न' फी स्ट्रक्चर उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो 3 साल के लॉक-इन पीरियड से पहले फोन वापिस कर सकते हैं.अगर यूज़र्स फोन की इशू डेट से एक साल के अन्दर ही फोन वापिस करते हैं तो उन्हें कंपनी को Rs 1,500 देने होंगें, अगर यूजर्स 12 से 24 महीने के बीच फोन वापिस करते हैं तो Rs 1,000 वापिस करने होंगें और अगर कोई यूज़र 24 महीनों से 3 साल के बीच फोन वापिस करना चाहे तो उसे Rs 500 का भुगतान करना होगा. यूज़र्स 36 महीने होने के 3 महीने बाद तक ही फोन वापिस कर सकते हैं, 3 महीने बाद फोन वापिस नहीं किया जा सकेगा. 

फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo