उत्तरी अमेरिका में अमेजन खोलेगा अपना दूसरा मुख्यालय

HIGHLIGHTS

यह मुख्यालय भी सिएटल स्थित उसके मुख्यालय जितना बड़ा होगा.

उत्तरी अमेरिका में अमेजन खोलेगा अपना दूसरा मुख्यालय

ऑनलाइन रिटेलर अमेजन, उत्तरी अमेरिका में अपना दूसरा मुख्यालय खोलने की योजना बना रहा है. यह मुख्यालय भी सिएटल स्थित उसके मुख्यालय जितना बड़ा होगा. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह इस मुख्यालय के निर्माण में पांच अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है और उसका मानना है कि यह मुख्यालय 50,000 उच्च भुगतान वाली नौकरियां पैदा करेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सामाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुख्यालय के निर्माण के लिए जगह चुनने को लेकर अमेजन ने कहा कि उसकी प्राथमिकता एक लाख से अधिक लोगों वाले महानगर, एक स्थिर और व्यापार के अनुकूल वातावरण और तकनीकी प्रतिभा को आकर्षित करने वाला शहरी या उपनगरीय क्षेत्र है. 

अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने अपने बयान में कहा कि अमेजन का दूसरा मुख्यालय मौजूदा निवेश में अरबों डॉलर लेकर आएगा. इससे हजारों नई नौकरियां भी पैदा होंगी. हम इसे लेकर काफी उत्सुक हैं.

अमेजन ने अनुमान लगाया है कि 2010 से 2016 तक सिएटल में उसके निवेश के कारण शहर की अर्थव्यवस्था में 38 अरब डॉलर तक की बढ़ोतरी हुई है. 

आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo