HIGHLIGHTS
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन द्वारा एक वेबसाइट का समर्थन करने के बाद वह साइबर हमले का शिकार हो गईं.
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन द्वारा एक वेबसाइट का समर्थन करने के बाद वह साइबर हमले का शिकार हो गईं. यह वेबसाइट कथित तौर पर हिलेरी के राजनीतिक समर्थकों के लिए एक सोशल मीडिया मंच बनने के प्रयास के तहत शुरू की गई है. हिलेरी ने ट्विटर पर खुद रविवार रात इस नई वेबसाइट 'वेरिट' के बारे में जानकारी. क्लिटंन के ट्वीट के बाद वेरिट ने काम करना बंद कर दिया, ऐसा साइबर हमले के कारण हुआ.
Surveyहिलेरी ने ट्वीट कर कहा, "मैं वरिट के साथ जुड़कर उत्साहित महसूस कर रही हूं. मेरे 6.58 करोड़ समर्थकों के लिए सोशल मीडिया मंच. क्या आप मेरे साथ जुड़ना चाहेंगे."
वेबसाइट के निर्माता पीटर डाऊ ने कहा कि उन्होंने क्लिंटन के समर्थकों के लिए एक ऑनलाइन मंच बनाने के प्रयास के तहत वेरिट की रचना की, ताकि वे आसानी से साझा तथ्यों, आंकड़ों और जानकारियों को प्राप्त कर सकें.
क्लिंटन के ट्वीट में 6.58 करोड़ का मतबल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें मिले कुल वोटों की संख्या है.
Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट