जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने पेश किया नया प्लान, कीमत है महज़ Rs. 349

HIGHLIGHTS

इस कीमत में जियो ने भी एक प्लान पेश कर रखा है. इस प्लान की कीमत भी Rs. 349 रखी गई है.

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने पेश किया नया प्लान, कीमत है महज़ Rs. 349

जियो जब से बाज़ार में आया है तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. हालाँकि जियो के आने के बाद से  यूजर्स को काफी फ़ायदा पहुंचा है. हालाँकि अन्य टेलीकॉम कंपनियों को काफी घटा भी उठाना पड़ रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालाँकि बाज़ार में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी जियो के सामने हार मानने को तैयार नहीं हैं. अब इसी के चलते एयरटेल ने बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है. एयरटेल के इस प्लान की कीमत Rs. 349 रखी गई है. 

एयरटेल के इस  Rs. 349 की कीमत वाले प्लान के तहत रोजाना 1GB डाटा मिल रहः अहि. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इसके तहत कुल 28GB डाटा मिल रहा है. इसके साथ ही एयरटेल इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स की सुविधा भी दे रहा है.

इस कीमत में जियो ने भी एक प्लान पेश कर रखा है. इस प्लान की कीमत भी Rs. 349 रखी गई है. हालाँकि इसके तहत 56 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. हालाँकि इसके तहत सिर्फ 10+10GB डाटा ही मिल रहा है. इसके तहत अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिल रही है.

Flipkart की आज की सेल 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo