LG Q8 स्मार्टफ़ोन की कीमत का हुआ खुलासा
LG Q8 की कीमत KRW 616,000 ( लगभग Rs 34,969) है.
LG Q8 को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था. हालाँकि उसे समय इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. साउथ कोरिया में अब इस डिवाइस को लॉन्च किया गया है. यहां इसकी कीमत KRW 616,000 ( लगभग Rs 34,969) है. यह अर्बन टाइटन स्वीट पिंक रंग में उपलब्ध है. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
SurveyLG Q8 में मेटल बॉडी मौजूद है. यह IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है. इसमें 5.2-इंच की क़्वाड HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 564ppi है. इसमें एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है.
LG Q8 में क़्वाड-कोर क़्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ ही एड्रेनो 530 GPU मौजूद है. यह 4GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा पर काम करता है.
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है. एक सेंसर 13MP का है और दूसरा 8MP का है. सामने की तरफ इसमें 5MP का कैमरा दिए गया है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट