BSNL ने पेश किया नया ऑफर FRC 298, दे रहा है अनलिमिटेड कालिंग और 1GB डाटा रोज़ाना

HIGHLIGHTS

BSNL इस इस ऑफर की वैलिडिटी 56 दिनों की है.

BSNL ने पेश किया नया ऑफर FRC 298, दे रहा है अनलिमिटेड कालिंग और 1GB डाटा रोज़ाना

जब से बाजार में जियो ने अपनी 4G सेवा पेश की है. तभी से बाजार में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी मुश्किलें पैदा हुई हैं. ऐसे भी BSNL भी इस दौर से अपने आपको अलग नहीं रख पाया है. इसकी के चलते BSNL ने भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही इस मुश्किल तौर में भी अपने यूजर को अपने साथ जोड़े रखने की कोशिश की है. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब इसी कोशिश के तहत BSNL ने एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान का नाम FRC 298 रखा गया है. इस प्लान के तहत यूजर को Rs 298 में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिल रही है. साथ ही यूजर को हर दिन 1GB डाटा भी मिलेगा. इसका मतलब है कि यूजर को इस ऑफर के तहत कुल Rs 56GB डाटा मिलेगा. 

अगर यूजर एक दिन में 1GB डाटा इस्तेमाल कर लेता है तो उसे 80 Kbps की स्पीड से डाटा मिलेगा.  कंपनी का यह ऑफर एक प्रमोशनल ऑफर है और यह सिर्फ 4/11/2017  तक ही वैलिड है. 

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo