HIGHLIGHTS
अगर आप किसी रिलेशनशिप में होने के बाद भी Tinder इस्तेमाल कर रहे हैं, या अपने पार्टनर को फिजिकली चीट कर रहे हैं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
आजकल सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है, अपने पसंदीदा खाने की तरह अपनी डेट भी ढूंढना आसन हो गया है. अगर आप किसी रिलेशनशिप में होने के बाद भी Tinder इस्तेमाल कर रहे हैं, या अपने पार्टनर को फिजिकली चीट कर रहे हैं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
SurveyThe Independent के अनुसार, Swipebuster नाम के ऐप से आप किसी को भी Tinder पर सर्च कर सकते हो और देख सकते हो कि वो Tinder पर आखिरी बार कब एक्टिव थे. इस ऐप में यह भी पता चल जाएगा कि आप आखिरी बार कब एक्टिव हुए थे.
Swipebuster पर तीन बार सर्च करने की कॉस्ट GBP 5.43 है, इसमें आपको सस्पेक्ट का पहला नाम, उम्र और लोकेशन डालनी होगी.
Swipebuster यह भी कहता है कि जो जानकारी Tinder पर पब्लिक है सिर्फ वही जानकारी Swipebuster शेयर करता है.
I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile